अक्षय तृतीय पर्व पर बाल विवाह कानूनी अपराध
कुरुक्षेत्र 3 अप्रैल। अक्षय तृतीय पर्व पर कुछ व्यक्ति अपने पुत्र व पुत्री का बाल विवाह कर देते है। यह बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। अगर कोई बाल विवाह अपराध करता है तो बाल विवाह निषेध अधिकारी कुरुक्षेत्र के मोबाइल नंबर 9466125250 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दे सकता है। इस सूचना से अक्षय तृतीय पर्व पर बाल विवाह अपराध की रोकथाम की जा सकती है। यह जानकारी संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सविता राणा ने दी है।