करनाल, 2 अप्रैल । स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करते हुए कहा है कि वक्फ़ संसोधन बिल से सिर्फ वो मुसलमान परेशान हैं जो खुद वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति पर कब्जा किए बैठे हैं।
करनाल में मीडिया से बातचीत में सुभाष चंद्र ने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन में सुधार करेगा। उन्होंने कहा कि इस बिल में संशोधन का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मस्जिदें या संपत्तियां छिन जाएंगी। उन्होंने कहा कि जेपीसी में चर्चा के बाद बड़ी तसल्ली से यह बिल लाया गया है। केंद्र सरकार जो भी करने जा रही है वह संविधान के दायरे में ही होगा कोई भी असंवैधानिक कार्य नहीं किया जाएगा, इस बारे में मुस्लिम समाज पूरी तरह निश्चिंत रहे। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही मोदी सरकार का नारा है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र सरकार जो बिल लेकर आई है वह सभी गरीब मुसलमानों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि संशोधन के बाद वक्फ के काम में पारदर्शिता आएगी। जो संशोधन बिल आया है वो वक्फ की समस्त धार्मिक सम्पत्ति के हित में होगा और सरकार की भी मंशा यही है। उन्होंने बिल को मुस्लिमों के लिए फायदेमंद बताया।
वाईस चेयरमैन ने कहा कि यह बिल वक्फ बोर्ड में सुधार लाकर हाशिए पर पड़े मुस्लिमों को लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से गरीब मुसलमानों के जीवन में सुधार आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बिल में सुधार से वक्फ बोर्ड में चल रहे झगड़े और विवादों का निपटारा भी आसानी से हो पाएगा। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मोदी सरकार सबके हित में इस बिल को लेकर आई है।