शाहबाद शुगर मिल ने अपनी उपलब्धियों से जीते अवार्ड, किसानों को मिल प्रबंधकों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है तमाम सुविधाएं, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने किया शुगर मिल का अवलोकन
शाहबाद 2 अप्रैल। जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि शाहबाद शुगर मिल गन्ना उत्पादकों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस मिल में गन्ना लाने वाले हजारों किसान खुश है और मिल प्रबंधकों की तरफ से तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इतना ही नहीं किसानों और अधिकारियों  के प्रयासों से शुगर मिल कई अवार्ड भी हासिल कर चुकी है।
जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर बुधवार को शाहबाद शुगर मिल में किसानों, अधिकारियों व स्टाफ के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थी। इससे पहले जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने शाहबाद शुगर मिल का अवलोकन किया। इस दौरान शाहबाद शुगर मिल के प्रबंधक निदेशक विरेन्द्र चौधरी ने शाहबाद शुगर मिल के हर कक्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों द्वारा मिल में गन्ने के साथ प्रवेश करने से लेकर चीनी बनाकर मार्किट तक भेजने के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही किसानों और अधिकारियों के प्रयासों से शाहबाद शुगर मिल द्वारा अब तक हासिल की गई तमाम उपलब्धियों और अवार्ड के बारे में जानकारी दी है।
जिप चेयरमैन ने किसानों और अधिकारियों से शाहबाद शुगर मिल को लेकर सीधा संवाद किया और किसानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसान देश के अन्न दाता है। इन किसानों की मेहनत के कारण ही गन्ने की उपज पैदा होती है और इस गन्ने से चीनी और अन्य उत्पाद पैदा होते है। जिनका सेवन हर नागरिक कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से गन्ना उत्पादकों को निर्धारित समय के अंदर फसल का भुगतान किया जा रहा है और किसानों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मिल ने किसानों के कारण ही हरियाणा ही नहीं पूरे देश में अपनी एक पहचान बनाई है।
शुगर मिल के एमडी विरेन्द्र चौधरी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों के कारण ही शाहबाद शुगर मिल लगातार उपलब्धियों की ओर अग्रसर है। इस मौके पर निदेशक नैब कौर, मिल के मुख्य अभियंता सतबीर सिंह सैनी व मिल के अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *