विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता एवं ओलिंपियन बॉक्सर अमित पंघाल ने जींद निवासी अंशुल श्योकंद से सगाई कर ली है। दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्म निभाई। जींद में हुए सगाई समारोह में दोनों पक्षों के माता-पिता समेत परिवार के करीबी सदस्य शामिल रहे। बीकॉम पास अंशुल ने हाल ही में भारतीय वायु सेना की परीक्षा पास की है और रक्षा सेवा में अपना करियर बनाना चाहती हैं।दीपावली के आसपास होगी शादी

29 वर्षीय अमित पंघाल भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अमित की ड्यूटी पुणे में है। अमित के स्वजनों के अनुसार अंशुल की मां पीजीआइएमएस रोहतक में चिकित्सक हैं, जबकि पिता बिजनेसमैन हैं। बड़ा भाई विदेश में रहता है।
देश के सफल पुरुष मुक्केबाजों में शामिल रहे अमित पंघाल ने पिछले साल फरवरी में अमेरिका स्थित टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्रिटिकल स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ करार करने के बाद पेशेवर बनने का फैसला किया था। हालांकि उन्हें अभी तक अपना पहला पेशेवर मुकाबला नहीं मिला है। अमित पंघाल के पिता विजेंद्र ने बताया कि सगाई समारोह में परिवार के सदस्य शामिल हुए। सभी सदस्यों में खुशी है। दीपावली के आसपास दोनों की शादी की जाएगी। 

कई मेडल जीत चुके हैं अमित

रोहतक के साथ लगते गांव मायना के निवासी अमित पंघाल अपने बड़े भाई अजय पंघाल को मुक्केबाजी करते देख रिंग में उतरे थे। अजय पंघाल सेना में हैं, लेकिन वो ओलंपिक में नहीं जा सके। अमित ने उनका सपना पूरा किया। गांव में ही कोच अनिल धनखड़ ने रिंग में मुक्केबाजी के पंच सिखाए। देखते ही देखते अमित ने रिंग में बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। 2016 में नेशनल गेम्स में पहली बार गोल्ड मेडल जीता और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2018 में सेना को ज्वाइन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *