क्षेत्र के लोगों की इंतकाल से संबंधित 40 और निशानदेही से संबंधित 2 मामलों का किया निपटान
बाबैन / लाडवा 2 अप्रैल। उप-तहसील बाबैन परिसर में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए नायब तहसीलदार द्वारा खुला दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान 42 लोगों की इंतकाल व निशानदेही से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया। लोगों ने समाधान होने उपरांत इस आयोजन की प्रशंसा की और उप तहसीलदार को गुहार लगाई कि आने वाले समय में भी ऐसे खुले दरबारों का आयोजन किया जाए।
उप-तहसीलदार सरवन कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से तहसील के कार्यों संबंधी शिकायतें आ रही थी। जिनके समाधान के लिए उप-तहसील परिसर में पहली बार खुला दरबार का आयोजन किया गया। सभी कानून-गो, पटवारियों और अन्य स्टाफ को इस दरबार में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि उप-तहसील के अधीन आने वाले गांवों में इसकी सूचनाएं ग्रामीणों को पहले ही पहुंचाई गई। खुला दरबार में क्षेत्र के लोगों ने इंतकाल, निशानदेही व अन्य प्रकार की शिकायतों को रखा। इनमें से इंतकाल संबंधी 40 शिकायतों और निशानदेही संबंधी 2 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिनके समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित स्टाफ को हल करने के निर्देश दिए गए। इसी दौरान लोगों को रिवेन्यू विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उप-तहसील में आगे भी ऐसे खुले दरबारों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल से काम में पारदर्शिता आएगी और क्षेत्र के लोगों के काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वो अपने किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर सीधे कार्यालय में पहुंचकर संपर्क कर सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।