फरीदाबाद जनपद के बल्लभगढ़ में सेक्टर-तीन में नगर निगम के दस्ते ने पुलिस की मदद से अवैध कब्जों को तोड़ा है। निगम संयुक्त आयुक्त करन सिंह भदोरिया ने बताया कि उन्होंने दस्ते को ऐसे निर्माणों को तोड़ने के निर्देश दिए हुए हैं, जो बिना नक्शे के बने हुए हैं।
अवैध निर्माण को तोड़ा
अवैध निर्माण को तोड़ा
यदि कोई निगम से नक्शा पास नहीं कराता है तो उसके निर्माण को सील करने के लिए कहा गया है। जब भी वह नक्शा पास करा लेगा तो उसकी सील को खोल दिया जाएगा। इसी के तहत शहर में अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है।
बताया गया कि सेक्टर-तीन में 25 अवैध निर्माणों को तोड़ा है। वहीं, (Bulldozer Action) के मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था। ये तोड़फोड़ सेक्टर-तीन पेट्रोल पंप के सामने की गई है।
बैंक के अधीन रखी जमीन की पटवारी और तहसीलदार ने की रजिस्ट्री
फरीदाबाद में बैंक के अधीन रखी जमीन की रजिस्ट्री तहसील में कर दी गई। सेक्टर-58 थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि पटवारी और तहसीलदार ने मिलकर मिलीभगत करके रजिस्ट्री की है। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस आयुक्त की ओर से जारी आदेश के बाद दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी बड़खल तहसीलदार पर भी फर्जी तरीके से जमीन बेचने को लेकर मामला दर्ज हुआ था।