महम नगरपालिका कार्यालय में सोमवार को रोहतक नगर निगम कमिश्नर धर्मेंद्र जाखड़ ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की और जानकारी ली।इस दौरान कमिश्नर जाखड़ ने तालाबों सहित कई जगहों का निरीक्षण किया।कमिश्नर धर्मेंद्र जाखड़ ने कहा कि महम शहर की सफाई व्यवस्था व नालों सफाई का कार्य शीघ्र किया जाएगा।महम कस्बे सहित हल्के गांवों की समस्याओं को भी संज्ञान में लेते हुए उनको दूर किया जाएगा।वहीं रामचन्द्र जांगड़ा राज्यसभा सांसद ने कहा कि महम शहर व गांवों के विकास पर सरकार का फोकस है वहीं महम शहर में अतिक्रमण के सवाल पर रामचन्द्र जांगड़ा बचते नजर आए।रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि महम शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए विल पावर चाहिए जो किसी में नहीं है।उनका कहना है कि महम शहर के पुराना बस स्टैंड से सैमाण चुंगी पर दरबारीमल मंदिर की चोटी दिखाई देती थी और बाजार के बीचों बीच 1972 में हरियाणा रोड़वेज की बस जाती थी और दूसरा वाहन भी निकल जाता था।उनका कहना है कि अतिक्रमण कमेटी ने करवाया है।अतिक्रमण के बावजूद कमेटी ने नक्शा पास कर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया है।आज महम शहर की हालत यह है कि महम बाजार से दो आदमी भी क्रॉस नहीं कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *