करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता भी रही बैठक में मौजूद
विधायक बोले-जनता जनार्दन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें अधिकारी, अन्यथा होगी कार्रवाई
करनाल, 1 अप्रैल- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को करनाल नगर निगम, बिजली विभाग और पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों की पीडब्लूडी विश्राम गृह में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि काम में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता भी मौजूद रही।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि आमजन को नगर निगम, बिजली विभाग, पब्लिक हेल्थ व अन्य विभागों में अपने जरूरी कार्यों के लिए हर दिन चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर आमजन की समस्याओं का निवारण करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों को जब कोई परेशानी आती है और सहजता से उसका कार्य पूरा नहीं होता, तो उन्हें जन प्रतिनिधि के पास आना पड़ता है। विभाग यदि अपने आप उनका कार्य कर दें तो उन्हें जनप्रतिनिधि के यहां जाने की जरुरत न पड़े। ऐसे में अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें और कर्मठता से अपने कार्य को पूरा करें।
प्रॉपर्टी आईडी के कार्य और नक्शों को पास करने जैसे कार्यों में तेजी लाए नगर निगम
विधायक जगमोहन आनंद ने नगर निगम करनाल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहुत से लोग हर दिन करनाल नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटि व नक्शों को पास करवाने के कार्यों के लिए चक्कर लगाते हैं। ऐसे में नगर निगम कार्यालय प्रॉपर्टी आई की त्रुटियों व नक्शों को पास करने के कार्य में तेजी लाए। आमजन को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। इसके अतिरिक्त शहर में जो भी विकास कार्य लंबित पड़े हैं, उन्हें तेज गति से पूरा किया जाए।
आगामी गर्मी के सीजन को ध्यान में रखकर तैयारी करें बिजली विभाग
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आम लोगों को बिजली की सबसे अधिक जरूरत रहेगी। शहर के जिन इलाकों में पुरानी बिजली की तारें हैं, उन्हें बदला जाए। इसके अतिरिक्त गर्मी के मौसम में शहर में निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई जारी रहे, इसके लिए जो भी आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है, उसे पूरा करें।
स्मार्ट सिटी के लंबित प्रोजेक्ट भी जल्द हो पूरे
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो भी प्रोजेक्ट लंबित पड़े हैं, उन्हें तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग को पीने के पानी से जुड़ी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर रेनू बाला गुप्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।