पिहोवा 1 अप्रैल – उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय फौजी प्लांट में हवन यज्ञ कर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाग लेते हुए एसडीएम पिहोवा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का शिक्षा स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसमें पढऩे वाले छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
हरियाणा के राजकीय स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ प्रवेश उत्सव शुरू हो गया है। नामांकन बढ़ाने के लिए ड्राप आउट बच्चों को स्कूल लाने पर फोकस किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी रामराज कौशिक ने कहा कि हरियाणा के राजकीय स्कूलों में आगामी 20 अप्रैल तक प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा ताकि हर कक्षा में विद्यार्थियों के नामांकन की संख्या बढ़ाई जा सके। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से शेड्यूल जारी कर स्कूली सुविधाओं व विद्यार्थियों को लेकर चलाई गई योजनाओं को भी अभिभावकों तक लेकर जाने के लिए कहा है। वहीं निदेशालय ने ड्राप आउट बच्चों के कारणों को भी विस्तार से बताया है, ताकि उन पर काम कर ड्राप आउट को दूर किया जा सके।
मुख्याध्यापक जयभगवान ने कहा कि स्कूल स्टाफ की ओर से लगातार अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है और बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और आमजन का भी इसके लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर हेड टीचर प्रवीण सांगरा, चंदरभान कामोदा, अशोक शर्मा, कुलदीप नेगी, विजेता, अशोक कुमार,निर्मल सिंह, कपिला कश्यप, रजनी, पिंकी, प्रोमिला, पूनम अनीता, विजय, मीना सहित अन्य स्टाफ सदस्य विद्यार्थी मौजूद रहे।