कीनन के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्षपूर्व विधायक रेखा राणा और यशवीर राणा को भी किया गया सम्मानित
करनाल, 30 मार्च (): रविवार को राजपूत सभा करनाल की ओर से प्रथम राजपूत युवक युवती सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 65 युवक युवतियों ने अपने रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाएं।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान अतिथियों की ओर से एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया जिसमें विवाह योग्य राजपूत समाज के युवक युवतियों के संक्षिप्त परिचय दिए गए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने की। वही इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैप्टन राजेंद्र सिंह और विशिष्ट तिथि के तौर पर पवन राणा शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक रेखा राणा और इनेलो के करनाल जिलाध्यक्ष रहे यशवीर राणा कुकू को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सभा की तरफ से सम्मान का सूचक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि विक्रम संवत नव वर्ष के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार, महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा, सुरेंद्र सिंह सहित सभा के पदाधिकारियों ने रूपरेखा तय की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन राजेंद्र सिंह ने राजपूत सभा को एक लाख रुपए चंदा देने की घोषणा की और विशिष्ट तिथि पवन राणा की तरफ से स्मारिका के लिए सवा लाख रुपए देने की बात कही।
मुख्य अतिथि कैप्टन राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रेखा राणा,  प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर राणा, प्रधान डॉक्टर एनपी सिंह, भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र चौहान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंदर राणा सहित सभी वक्ताओं ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा की वर्तमान में समाज के युवक युवतियों को भाग दौड़ भरी जिंदगी में रिश्ते के लिए समय नहीं मिलता। वहीं संयुक्त परिवारों के स्थान पर एकल परिवार ज्यादा बढ़ रहे हैं जिससे रिश्तेदारों से संपर्क ज्यादा नहीं रहता। आधुनिक युग में युवाओं की सोच भी बदली है। भूतकाल में परिवार के लोग लड़का लड़की देखकर रिश्ता तय कर लेते थे, लेकिन आधुनिक युग में युवक युवतियां आमने-सामने रिश्ते करना चाहते हैं जिसके चलते राजपूत सभा करनाल की तरफ से जो प्लेटफार्म बनाया गया है इससे रिश्ते को तय करने में आसानी रहेगी। इस प्लेटफार्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने वाले युवक युवती और उनके परिवार के लोग आपस में मिल बैठकर बातचीत कर सकते हैं। भविष्य में भी राजपूत सभा का यह कार्यक्रम जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में अच्छे पढ़े लिखे विदेश में रहने वाले और एमएनसी कंपनी में अच्छा पैकेज लेने वाले युवा और युवतियों के रिश्ते आए। अतिथियों की तरफ से कहा गया कि हमें अपने बच्चों को पढ़ाई के अलावा अच्छे संस्कार भी देने चाहिए ताकि वह एक अच्छे समाज और राष्ट्र का निर्माण भी कर सकें। प्रधान ने बताया कि इससे पहले राजपूत सभा की ओर से ऐसे परिवारों को भी सम्मानित किया जा चुका है जिन्होंने दहेज नहीं लिया, मेधावी छात्रों के साथ-साथ उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जा चुका है। राजपूत सभा समय-समय पर सामाजिक मुद्दे भी उठाती रहती है जिससे समाज में जागरूकता आए। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा अध्यक्ष अनिल चौहान, कुंवर अमित सिंह, सुरेंद्र राणा, ओमवीर सिंह राणा, मृदुला चौहान, प्रिंसी चौहान, मीनाक्षी राणा, मान सिंह, कुलदीप पंवार,  अजमेर सिंह पंवार, बलबीर सिंह चौहान, बिशपाल राणा, तेजपाल चौहान बीजना, रामपाल राणा अराईपुरा, प्रवीण चौहान, राजेंद्र राणा ऊंचा समाना, दीपक केरवाली, मधु सिंह, ममता राणा,  भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, दलबीर सगा, ईश्वर सिंह राणा, चंद्रशेखर राणा, प्रदीप बीजना, अक्षय राणा मैनेजर गौरव राणा अरडाना, दीपक राणा मैनेजर सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *