आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व्यापार जगत में एक क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है : डा. नरेंद्र पाल गुप्ता
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुरुक्षेत्र चैप्टर की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र के एक निजी होटल में वार्षिक आम सभा की बैठक के उपरांत व्यवसाय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापार, उद्योग और नवाचार से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुरुक्षेत्र चैप्टर के चेयरमैन डा. नरेंद्र पाल गुप्ता ने आए हुए अतिथियों, विशेषज्ञों एवं वक्ताओं का विधिवत स्वागत किया। उन्होंने कहा कि  बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  व्यापार जगत में एक क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है, जिससे व्यापारिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी और लाभदायक बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्राद्योगिकी संस्थान एन. आई. टी. कुरुक्षेत्र के निदेशक प्रो. बी. वी. रमण रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। गोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में डा. नीरज कौशिक (एसोसिएट प्रोफेसर  एन. आई. टी. कुरुक्षेत्र), डा. प्रियंका सिहाग (असिस्टेंट प्रोफेसर  एन. आई. टी.  कुरुक्षेत्र) और डा. मोहित कुमार ओझा (असिस्टेंट प्रोफेसर  एन. आई. टी.  कुरुक्षेत्र) शामिल रहे। इस अवसर पर  हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राज्य अध्यक्ष विनोद खंडेलवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यापार जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस महत्वपूर्ण आयोजन में हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष रजनीश गर्ग, सोनीपत चैप्टर के चेयरमैन राकेश छाबड़ा, सोनीपत चैप्टर के महासचिव मनीष छाबड़ा, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष आर. एल. शर्मा, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव मनोज अरोड़ा सहित कई गणमान्य उद्योगपति एवं व्यवसायी उपस्थित रहे।  वार्षिक आम सभा की बैठक में 2024-25 की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में डा. नरेंद्र पाल गुप्ता ने विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने उपलब्धियों के बारे में बताया कि व्यवसाय में उत्कृष्टता: श्रीमद्भगवद गीता से प्रेरणा सेमिनार का आयोजन, जिसमें आई.आई.एम. तिरुचिरापल्ली के निदेशक प्रो. पवन कुमार सिंह मुख्य वक्ता रहे। एम.एस.एम.ई. स्कीम्स, स्टार्टअप निर्माण, उद्यमिता विकास एवं निवेश विकल्प विषय पर सेमिनार जिसमें विशेषज्ञों ने एम.एस.एम.ई. योजनाओं और निवेश अवसरों की जानकारी दी। लीन स्कीम्स एवं अन्य  एम.एस.एम.ई. योजनाएँ विषय पर सेमिनार जिसमें एम.एस.एम.ई. और नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल नई दिल्ली के निदेशकों ने उद्यमियों को जागरूक किया। जी.एस.टी., इनकम टैक्स और औद्योगिक नीतियों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कर विशेषज्ञों ने व्यापारियों को नवीनतम नियमों की जानकारी दी। बैठक के अंत में हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। चेयरमैन डा. नरेंद्र पाल गुप्ता ने भविष्य की योजनाओं बारे बताया कि हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कुरुक्षेत्र चैप्टर आगामी वर्ष में डिजिटल व्यापार, स्टार्टअप्स, निवेश के विभिन्न विकल्पों और सरकारी योजनाओं पर जागरूकता बढ़ाने के लिए और अधिक सेमिनार आयोजित करेगा। कार्यक्रम के समापन पर सुदर्शन अग्रवाल ने सभी का विधिवत धन्यवाद किया।  इस अवसर पर महेंद्र सिंगला, राजेश सिंगला, अश्विनी जिन्दल, अवनीश गोयल, मंगत राम जिन्दल, ओम प्रकाश खुराना, राम कुमार गर्ग, सुनील गोयल, डा. जितेन्द्र शर्मा, विजय गोयल, रविन्द्र अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, दीपक सिंगला, आशीष गर्ग, निपुण सभ्रवाल, गौरव सिंगला, अश्विनी जैन, मनोज अरोड़ा, आर एल शर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षय मित्तल, मधुर गोयल, सन्नी सिंघी, नवीन गर्ग, विनय गर्ग, राकेश जैन, सतपाल धीमान, मुनीश सिंगला, आशीष सभ्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।

फोटो परिचय : कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *