कुरुक्षेत्र /भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती पर भव्य रूप से समारोह गांव ठसका मीरा जी में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य सूरजभान कटारिया होंगे। प्रीत पैलेस इस्माईलाबाद में होने वाले इस समारोह में मशहूर पंजाबी सिंगर कलेर कंठ अपनी गीतों से निहाल करेंगे। यह जानकारी देते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण सभा ब्लॉक इस्माईलाबाद, ठसका मीरा जी के पदाधिकारीगण जिनमें प्रदीप, मुकेश, गुरप्रीत, हाकम, सुनील, गुरनाम, निर्मल, सुनील, राजेश, बलदेव, दिनेश, विपिन, दीपक, धर्मपाल, जसबीर, हैपी और प्रदीप ने बताया की यह दूसरी बार बाबा साहब डॉ आंबेडकर की जयंती पर बड़ा आयोजन किया जा रहा है। आयोजक मंडल ने आज मुख्य अतिथि के रूप में सूरज भान कटारिया को निमंत्रण भी दिया।