केयू एनएसएस एवं यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेवकों ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
कुरुक्षेत्र, 28 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में कुवि की राष्ट्रीय सेवा योजना यूटीडी इकाई तीन एवं यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आत्मरक्षा शिविर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जब महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर है। इसलिए उन्हें खुद की रक्षा करने में आत्म निर्भर होना भी जरूरी है और इसके लिए सेल्फ डिफेंस अनिवार्य है। कैंप के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि माथुर ने कहा कि स्कूली शिक्षा से ही अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि बच्चे खुद को कमजोर न समझें। इस अवसर पर सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी।
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के निदेशक अमित भारद्वाज ने कहा कि यह संस्था निरंतर महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाती है। कोच रोहतास कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को सेल्फ डिफेंस में पारंगत करना है। इस अवसर पर वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश कुमार, अमित शर्मा सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि माथुर, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी हर्ष कुमार, मीनाक्षी कांत सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *