प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए शनिवार 29 मार्च और रविवार 30 मार्च 2025 को नगरपालिका कार्यालय खुला रहेगा-सचिव मोहित कुमार
नारायणगढ़, 28 मार्च।
 नगरपालिका सचिव मोहित कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा के उदेश्य से प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए शनिवार 29 मार्च और रविवार 30 मार्च 2025 को नगरपालिका कार्यालय खुला रहेगा।
उन्होने बताया कि शनिवार व रविवार के दिन नगरपालिका कार्यालय केवल प्रोपर्टी टैक्स जमा करने के लिए ही खुला रहेगा। इसलिए शहरवासियों से अनुरोध है कि वे अपना बकाया संपत्ति कर 31 मार्च 2025 तक जमा करवा लें। जो प्रोपर्टी मालिक 31 मार्च 2025 तक संपत्ति कर का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ संपत्तियों की सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसलिए शहरवासियों से निवेदन है कि वे समय सीमा के भीतर अपना बकाया कर जमा करें ताकि किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचा जा सके और कर भुगतान में कोई लापरवाही न हो।
यदि कोई भी प्रश्न हो या सहायता की आवश्यकता हो, तो कृपया कार्यालय, नगरपालिका नारायणगढ़ में संपर्क करें।
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में लगाया गया रक्तदान कैम्प, 75 लोगों ने किया रक्तदान
नारायणगढ़, 28 मार्च।
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में वाई.आर.सी., एन.एस.एस., एन.सी.सी. इकाइयों के द्वारा प्राचार्य डॉ. खुशीला के नेतृत्व मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 75 विद्यार्थीयों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
कॉलेज प्राचार्य ने कैम्प में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान करने वाले विद्यार्थीयों व प्रधापकों को सर्टिफिकेट और बैज लगाकर सम्मानित किया और वाई आर सी इंचार्ज डॉक्टर अपूर्वा चावला ने भी रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
फैकल्टी सदस्यों में प्रो. संजीव कुमार द्वारा आठवी बार, प्रो. नरेश कुमार ने दसवीं बार, प्रो. जगदीप सिंह छबीस बार व प्रो. प्रवीण कुमार बीस बार, प्रो. बलदवे सिंह द्वारा तीस बार, प्रो. शुभम और कुलकेतन ने भी रक्तदान किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. दविंदर ढींगरा, प्रो. सुभाष कुमार, प्रो. रेणु गुप्ता, प्रो. रीमा संधू और प्रो. रेणु कुमारी आदि ने सहयोग किया। नारायणगढ़ के पिंकल और उनकी टीम जतिन और एवं उनके साथी और इसके अलावा अनेक लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान कैम्प का संचालन गैर सरकारी संगठन श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचुकला की तरफ से सफलता पूर्वक किया गया जिनके साथ सेक्टर 32 की जी एम सी एच डॉक्टर्स की टीम द्वारा रक्तदान एकत्रित किया गया।

नृत्य से आनंद, उल्लास, उमंग, हर्ष और प्रसन्नता को जागृत करने के साथ-साथ समाज में नवीन चेतना व ऊर्जा का संचार भी करता है- डॉ. खुशीला।
नारायणगढ, 28 मार्च।
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्या डॉ. खुशीला की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत चल रही नृत्यकला कार्यशाला का  शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस दौरान नृत्य प्रशिक्षक मनीष ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नृत्य सिखाए।  प्राचार्या ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ओर संबोधित करते हुए कहा की नृत्य से आनंद, उल्लास, उमंग, हर्ष और प्रसन्नता को जागृत करने के साथ-साथ समाज में नवीन चेतना व ऊर्जा का संचार भी करता है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. रेनू कुमारी ने बताया कि नृत्य कार्यशाला  में छात्राओं को प्रशिक्षक द्वारा पंजाबी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, सैमी क्लासिकल, वेस्टर्न नृत्य मेशअप सिखाया गया ओर कहा की नृत्य करने से ना सिर्फ आपको अच्छी अनुभूति होती है बल्कि इसके साथ-साथ आपके शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं व शरीर में एनर्जी का संचार भी होता है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक द्वारा छात्राओं को जो भी नृत्य सिखाये गये उनको छात्राओं ने मंच पर प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा को दिखाया व सभी छात्राओं को प्राचार्या द्वारा प्रमाण पत्र ओर नृत्य प्रशिक्षक मनीष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर सुभाष कुमार, प्रोफेसर संजीव कुमार, (अंग्रेजी विभाग) प्रोफेसर संजीव कुमार (इतिहास विभाग), डॉ. सतीश कुमार व महिला प्रकोष्ठ के स्टाफ सदस्य प्रो. इंदु धीमान, प्रो. सपना सैनी  ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राजकीय आईटीआई भारापुर में विशाल नित्नशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
शहजादपुर, 28 मार्च।
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है, इसी प्रेरक सिद्धांत को साकार करते हुए राजकीय आईटीआई भारापुर में एक विशाल और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता तक सीमित रहा, बल्कि यह विद्यार्थियों और स्टाफ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और एक स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास साबित हुआ।
विविध स्वास्थ्य सेवाएँ – एसडीडीजीपीआई बागवाली की ओर से आयोजित
इस शिविर में नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा, रक्तचाप मापने, और सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की गईं। चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ दीं। स्वास्थ्य जागरूकता का नया संदेश – भागीदारी में उमंग और उत्साह इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों विद्यार्थियों और स्टाफ ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्वच्छता और समय पर स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया। विशेष रूप से नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा, और रक्तचाप मापने की सेवाओं की अत्यधिक सराहना की गई, क्योंकि ये अक्सर अनदेखी की जाने वाली समस्याएँ हैं, जो यदि समय पर उपचारित न की जाएं तो गंभीर रूप ले सकती हैं।
संस्थान प्रशासन ने इस पहल का सम्मान – भविष्य में निरंतरता की प्रतिबद्धता
प्रधानाचार्य विनोद सिंह शेखावत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, हमारे विद्यार्थियों और स्टाफ का स्वास्थ्य हमारी सर्वोत्तम प्राथमिकता है। ऐसे शिविर न केवल नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करते हैं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक भी बनाते हैं। हम इसे भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि सभी को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।
संस्थान के अधीक्षक कुलदीप सिंह ने इस पहल को संस्थान के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा, किसी भी संस्थान की प्रगति उसके विद्यार्थियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। इस शिविर ने यह सुनिश्चित किया कि सभी को आवश्यक चिकित्सा जांच और परामर्श मिल सके। भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को जारी रखा जाएगा ताकि सभी स्वस्थ और सक्षम बनें।
स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक अनुकरणीय कदम
यह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर केवल एक चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक है। राजकीय आईटीआई भारापुर ने यह संकल्प लिया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों और स्टाफ को लगातार उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *