जी.एम.एन. कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग और मीडिया क्लब द्वारा एक विशेष वीडियो एडिटिंग कार्यशाला “स्क्रिप्ट टू स्क्रीन” का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को न केवल फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें शॉर्ट फिल्म “रैनसम” को देखने और उसकी निर्माण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा करने का भी मौका मिला।
कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। प्रमुख अतिथियों में प्रसिद्ध फिल्म एडिटिंग विशेषज्ञ, अभिनेता, निर्देशक और संपूर्ण प्रोडक्शन टीम शामिल रही, जिन्होंने छात्रों के सवालों के उत्तर देकर फिल्म निर्माण की तकनीकी और रचनात्मक प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला।
इस कार्यशाला के दौरान डॉ. रोहित दत्त ने कहा कि यह हमारे छात्रों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा, क्योंकि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ फिल्म उद्योग के विशेषज्ञों से मिलने और उनके अनुभवों को समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण केवल कैमरे के सामने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक पूरा टीम वर्क होता है, जिसमें स्पॉट बॉय, कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट, लाइटिंग डायरेक्टर, प्रोड्यूसर जैसे अनगिनत लोग अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। एक फिल्म के पर्दे पर आने से पहले उसमें कई लोगों का योगदान होता है और यह कार्यशाला छात्रों को फिल्म निर्माण के हर पहलू से अवगत कराने में सहायक होगी।
इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने सीधे फिल्म निर्माण टीम से पूछे सवाल
शॉर्ट फिल्म रैनसम के विशेष स्क्रीनिंग के बाद एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने फिल्म निर्माण टीम से सीधे संवाद स्थापित किया। फिल्म के निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी, निर्देशन, अभिनय और प्रोडक्शन जैसी तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में प्रमोद पब्बी, पवन चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि धर्मेश सूद, और अरविंद सूरी जैसे विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। एवं बलराम सैनी रिसोर्स पर्सन के तौर पर शामिल हुए। कार्यशाला का संचालन सुषमा शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे स्क्रिप्ट से लेकर स्क्रीन तक की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।    कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *