उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र के अल्ट्रासाउंड केंद्रों की निरंतर की जा रही है जांच,नियमों की अवहेलना हुई तो संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुरुक्षेत्र के अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच का कार्य किया जा रहा है। इस जिले के सभी 57 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की निरंतर जांच समय-समय पर टीम द्वारा की जा रही है। इस टीम के सदस्य उपायुक्त को निरीक्षण की रिपोर्ट नियमित रूप से भेज रहे है। अहम पहलू यह है कि उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशानुसार और सीएमओ डा. सुखबीर सिंह के मार्गदर्शन में मोहन नगर में एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया है।
सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशों की पालना करते हुए सीएमओ डा. सुखबीर सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न विभागों टीम के साथ मिलकर मोहन नगर में एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस अल्ट्रासाउंड केंद्र में सरकार के नियमानुसार सभी प्रबंध ठीक पाए गए है।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस अल्ट्रासाउंड केंद्र को सरकार के नियमानुसार संचालित किया जा रहा है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई अनियमिता नहीं पाई गई है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 57 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच का कार्य किया जा रहा है, जहां कहीं भी अनियमितता पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।