करनाल, 27 मार्च।
नीलोखेड़ी के विधायक कबीरपंथी ने आज विधानसभा में सरकार से मांग की है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाये ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
विधानसभा सत्र के 11वें दिन भाजपा विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने 32 लाख 36 हजार रुपये की दो महीने के भीतर प्रशासनिक मंजूरी देने के लिये सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बिना स्टाफ के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिये हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग भेजी जा चुकी है। विधायक ने कहा कि जब तक शिक्षकों की भर्ती पूरी नहीं हो जाती तब तक विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। इस पर मंत्री ने जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।