फोटो समाचार
फीनिक्स क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
कुरुक्षेत्र। समाजिक संस्था फीनिक्स क्लब द्वारा वात्सल्य वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति एवं पूर्व प्रधान धीरज गुलाटी के जन्मदिन पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
वात्सल्य वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास परिवराजक ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। रक्तदाता द्वारा किया गया रक्तदान असंख्य लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। स्वस्थ मनुष्य को हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहने चाहिए। संसार में रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए किसी एक मनुष्य में रक्त की पूर्ति को दूसरे मनुष्य द्वारा किए गए रक्तदान द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है।
इस अवसर पर धीरज गुलाटी के जन्मदिवस के मौके पर केक भी काटा गया। संत महात्माओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया और क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
फिनिक्स क्लब के प्रधान डॉ. राजेश वधवा ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम स्थित पार्थ ब्लड बैंक की टीम द्वारा 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि फीनिक्स क्लब द्वारा वर्षभर सामाजिक कार्य किए जाते हैं। रक्तदान शिविर में समाजसेवी सुरेन्द्र ढींगरा, दीपक चिब, प्रदीप झांब, अमित अरोड़ा, तरुण ढींगरा, विजेश एलावादी, मयंक कक्कड़, सतपाल खुराना, डॉ. प्रदीप विधान, रिंकू छाबड़ा, समाजसेवी गगन कोहली, पार्षद चेतन अटकान, आशिमा गुलाटी, सपना ढींगरा आदि ने भी विशेष रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *