महेंद्रगढ़ के साथ लगते गाव पाली में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालयमें पाउडर एक्स-रे डिफ्रैक्शन मशीन लगाई जाने के बाद अब बेहतर तरीके से गुणवत्ताकी जांच हो पाएगी। जिसमें विशेषकर दवाइयों से लेकर डेवलपमेंट कार्य शामिल होंगे। यहीनहीं बल्कि इस सुविधा के माध्यम से शोधार्थियों, विद्यार्थियों व शिक्षकों को उच्चस्तरीय विश्लेषण में भी मदद मिलेगी।हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), गाव पाली महेंद्रगढ़ के रसायन विभाग ने केंद्रीयसेंट्रल इंस्ट्रयूमेंटेशन सेंटर (सीआईसी) प्रयोगशाला में अत्याधुनिक पाउडर एक्स-रेडिफ्रैक्शन (एक्सआरडी) मशीन स्थापित की गई है। विश्वविद्यालय में यह सुविधाविज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा रसायन विज्ञान विभाग को फंड फॉरइम्प्रूवमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर (एफआईएसटी) योजना के अंतर्गत स्थापित की गई है। इस मशीन के माध्यम से दवाइयों से लेकर विकास कार्यों केसैंपलिंग की जांच हो सकेगी। यहां दवाइयों की जांच के बाद असली और नकली का पता चल सकेगा। इसके अलावा सरकारी एजेंसियां भी रोड तथा भवनो में प्रयोग किए जा रहे मटेरियल की सैंपलिंग लेकर यहां जांच करवासकेंगी। डेढ़ करोड़ रुपए की इस मशीन को ऑस्ट्रिया से मंगवाई गई है। अब यहां केविद्यार्थियों को शोध के लिए दूसरे विश्वविद्यालय में नहीं जाना पड़ेगा साथ ही सैंपलिंग दिल्ली और जयपुर जैसे स्थानों पर नहीं करवानी पड़ेगी।वीओ: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि  यह सुविधा विश्वविद्यालय में जारी अनुसंधानकार्यों को एक नई दिशा प्रदान करने में मददगार साबित होगी। कुलपति ने कहा कि इससुविधा के माध्यम से शोधार्थियों, विद्यार्थियोंव शिक्षकों को उच्चस्तरीय विश्लेषण में मदद मिलेगी। अगर कोई एजेंसी यहां जांचकरवाना चाहे तो वह भी करवा सकेंगी विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कहाकि इस मशीन की उपलब्धता से विश्वविद्यालय में उन्नत अनुसंधान, नैनो प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स और संबंधित वैज्ञानिकक्षेत्रों में शोध के मोर्चे पर महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यह नई सुविधाविश्वविद्यालय में अनुसंधान व नवाचार के मोर्चे पर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय शोधसंस्थानों के साथ परस्पर सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *