एससीईआरटी के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कुरुक्षेत्र के तीन शिक्षक सम्मानित
कुरुक्षेत्र, 26 मार्च : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद हरियाणा के शैक्षिक तकनीकी विभाग द्वारा चलाए गए 21 वीं सदी के कौशल कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले शीर्ष 50 प्रतिभागियों एवं डाइट के जिला मेंटर्स को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र जिले ने अपना परचम लहराया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम में निदेशक संवर्तक सिंह एचसीएस के मार्गदर्शन एवं उपनिदेशक सरोज दहिया व उपनिदेशक वीरेंद्र नारा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम ने गत वर्ष नवंबर से 21 वीं सदी के कौशल नाम से एक ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आने आने वाली चुनौतियों के लिए शिक्षकों को तैयार करना था। इस में पूरे हरियाणा राज्य से 1597 शिक्षकों और अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना पंजीकरण करवा। जिनमें से 1428 प्रतिभागियों ने इस कोर्स को पूरा किया। इस कड़ी में आज एससीईआरटी गुड़गांव में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के शीर्ष 50 प्रतिभागियों एवं डाइट के मेंटर को सम्मानित किया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र जिले के तीन अध्यापकों डा. रघुवीर तग़ेजा प्रध्यापक जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र, डा. कृष्णा कुमारी,सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा,कुरुक्षेत्र तथा ज्योति बाला एबीआरसी अर्नेचा ने शीर्ष 50 शिक्षकों में अपना स्थान बनाया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम ने शीर्ष 50 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र के समन्वयक धर्मेंद्र कश्यप को भी सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र के प्राचार्य तथा जिला परियोजना संयोजक रोहतास वर्मा तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने प्रतिभाशाली अध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *