पिहोवा 25 मार्च – चेत्र चौदस मेले की तैयारियों को लेकर सभी एमपीएचएस व एमपीएचडब्ल्यू की मीटिंग ली गई। इस मीटिंग में मेले के दौरान स्वास्थ्य गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला नोडल अधिकारी डा. शिवनीत कौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर आयोजित चैत्र चौदस मेला 2025 को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सरस्वती घाट और इसके आस पास के क्षेत्र में एंटी फ्लाई एक्टिविटी की गई और मेला में आए हुए दुकानदारों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने बारे जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त पीने के पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए ओटी टेस्ट किये गये। स्वास्थ्य विभाग की टीम की अगुवाई मनदीप सिंह एमपीएचडब्ल्यू द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी एमपीएचएस व एमपीएचडब्ल्यू उपस्थित थे।