प्रधान नरेंद्र प्रताप सिंह बोले : महाराणा सांगा सिर्फ एक महान योद्धा नहीं, बल्कि साहस, स्वाभिमान और अदम्य पराक्रम के प्रतीक थे
करनाल, 24 मार्च : सपा सांसद रामजीलाल द्वारा महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ करनाल में राजपूत सभा के पदाधिकारियों व समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। जिसके चलते समाज के लोगों ने सेक्टर 8 स्थित राजपूत धर्मशाला में उनके खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए सांसद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई है। समाज के लोगों का कहना है कि सांसद ने अपने बयान से न सिर्फ राणा सांगा बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज का अपमान किया है। करनाल राजपूत सभा के प्रधान नरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार, महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा सहित सभा के सदस्यों ने कहा कि महाराणा सांगा सिर्फ एक महान योद्धा नहीं, बल्कि साहस, स्वाभिमान और अदम्य पराक्रम के प्रतीक थे। उनके शरीर पर 80 से अधिक घाव थे, एक भुजा, एक आंख और एक टांग गंवाने के बावजूद वे रणभूमि में डटे रहे। समाज के लोगों ने कहा कि महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करना केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि संपूर्ण राजपूत समाज और देश के इतिहास का अपमान है। राजपूत समाज के लोगों ने सरकार से मांग की कि राष्ट्र नायकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज को बांटने और इतिहास को तोड़-मरोडक़र पेश करने का प्रयास हैं। सरकार को इस तरह की टिप्पणियों पर सख्त कानून बनाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी महापुरुषों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न कर सके। राजपूत समाज के लोगों ने सरकार से मांग की कि समाज को तोड़ने की साजिश रचने वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। समाजवादी पार्टी को भी इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ऐसे सांसद को अपनी पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए। यदि आने वाले समय में इस सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तो राजपूत समाज अगली रणनीति जल्द तय करेगा। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट, ऋषिपाल शास्त्री, युवा अध्यक्ष गुरदीप बीजना, प्रेस सेक्रेटरी बिशपाल राणा, प्रदीप पधाना, शीशपाल सगा, दीपक केरवाली, मेहर सिंह अमृतपुर, राजेंद्र राणा, नरेंद्र राणा अमृतपुर, नत्था सिंह, योगेंद्र राणा, सतीश राणा, देवव्रत एडवोकेट, अक्षय राणा, दीपक मैनेजर, गौरव राणा अरडाना सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *