कुरुक्षेत्र में 2 लाख 75 हजार एकड़ रकबा है गेहूं फसल का, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने जारी की एडवाईजरी
कुरुक्षेत्र 24 मार्च।   चिंगारी से स्वाहा न हो जाए किसानों की खून पसीने से तैयार की गई फसल, इन किसानों की तैयार फसल को सुरक्षित रखने के लिए अब खेतों में ट्रांसफार्मरों के आस-पास सफाई रखनी होगी। इसके लिए कृषि विभाग ने किसानों को एडवाइजरी जारी की है कि जिन खेतों में बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, उनके आसपास खेत को पूरी तरह से साफ करें। यह एडवाइजरी गेहूं के खेतों में बिजली ट्रांसफार्मरों से उठने वाली चिंगारी की वजह से लगने वाली आग की घटनाओं को कम करने के लिए जारी की गई है।
कुरुक्षेत्र में रबी सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सरसों की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। वहीं अगले 10 से 20 दिनों में गेहूं की फसल भी पूरी तरह से पककर तैयार हो जाएगी और उसकी कटाई शुरू हो जाएगी। तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई बार खेतों में ट्रांसफार्मरों से उठने वाली चिंगारी के कारण पक कर तैयार फसल में आग लग जाती है। अप्रैल माह में हवाओं की गति भी तेज होती है, परिणामस्वरूप कई बार एक खेत में लगी आग सैंकड़ों खेतों को जलाकर राख कर देती है। ऐसे में किसानों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ट्रांसफार्मर के नीचे 10 फुट तक सफाई करने के निर्देश
डीडीए डा. कर्मचंद ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अंतर्गत किसानों का आह्वान किया गया है कि वे खेत के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे से करीब 10 फुट दूर तक जमीन की पूरी तरह से सफाई कर दें। यही नहीं, इसके साथ उक्त क्षेत्र की जुताई भी कर दें, ताकि अगर कोई चिंगारी नीचे गिरती हैं तो वह मिट्टी में ही रह जाए, किसी भी प्रकार के तिनकों तक न पहुंच पाए। इसके अतिरिक्त खेत में अगर ट्यूबवेल है तो उसकी होदी में पानी जरूर जमा रखें।
जिले में 2 लाख 75 हजार एकड़ है गेहूं का रकबा
डीडीए डा. कर्मचंद ने कहा कि कुरुक्षेत्र में गेहूं की बिजाई का रकबा 2 लाख 75 हजार एकड़ है। इस जिले में सरसों की फसल की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है। जबकि गेहूं की फस फसल की कटाई अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। कृमि विभाग ने किसानों का आह्वान किया है कि नियमित तौर पर खेतों का निरीक्षण भी करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *