करनाल, 24 मार्च- जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा के महानिदेशक के निर्देशानुसार जिला में कार्यरत सभी विभागीय प्रशिक्षकों को एक अप्रैल 2025 से खेल नर्सरी का संचालन करने के निर्देश दिए हैं जिसके लिए सभी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडिय़ों का ट्रायल 27 मार्च 2025 को प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक लिया जाएगा। ट्रायल में चयनित 25 व 10 प्रतीक्षा सूची के खिलाडिय़ों का चयन करके रिकॉर्ड ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और प्रशिक्षकों द्वारा खेल नर्सरी का संचालन किया जाएगा।
ट्रायल के लिए आवश्यक दस्तावेज
जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ी को अपने साथ स्थानीय रिहायशी प्रमाण पत्र लाना होगा या खिलाड़ी का दाखिला स्थानीय शिक्षण संस्थान में होना चाहिए। इसके अलावा खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड/बैंक कॉपी, पैन कार्ड, जन्म-प्रमाण पत्र या मैट्रिक कॉपी या पासपोर्ट कॉपी व दो फोटो भी अवश्य साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ी की आयु 8 वर्ष से 19 वर्ष तक होनी चाहिए। खिलाड़ी की आयु 1 अप्रैल 2006 से आंकी जाएगी ।
यहां होंगे ट्रायल
जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, स्विमिंग, वॉलीबॉल, रेसलिंग, टेबल टेनिस, फुटबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो के लिए स्थानीय कर्ण स्टेडियम में , जूनियर क्रिकेट के लिए सैक्टर-9 हुड्डा क्रिकेट स्टेडियम, जूनियर हॉकी के लिए हॉकी स्टेडियम कैलाश तथा जूनियर हैंडबॉल के लिए ऊंचा समाना स्टेडियम में 27 मार्च 2025 को प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ट्रायल लिया जाएगा।