करनाल, 24 मार्च- जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि करनाल शहरी क्षेत्र में गिरड़े पीर के पीछे लगभग 3 एकड़ में शर्मा राइस मिल में काटी जा रही एक अवैध कॉलोनी के विरुद्ध तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई, जिसमें आठ मकान, 2 निर्माणाधीन मकान, सभी पक्की सडक़ों, चार डी.पी.सी., सीवर नेटवर्क व बिजली के खंभों को ध्वस्त किया गया है। इसके अतिरिक्त चार मकानों को सील भी किया गया है।
कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार व कार्यालय की टीम मौके पर उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार ने लोगो से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्यवाही मध्यनजर रखते हुए अवैध निर्माणो के विरूद्ध कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
इसके अतिरिक्त थाना सदर करनाल की पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट, करनाल के नायब तहसीलदार मौके पर उपस्थित रहे। जिला नगर योजनाकार ने कहा करनाल जिले में अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफ़ोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जायेंगे।