टैलेंट हंट शो तथा स्कॉलरशिप टेस्ट में 572 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में प्री से कक्षा चौथी तक के बच्चों के लिए ‘यंग जीनियस हंट शो ‘और कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर जितेंद्र सैनी ने बताया कि इस परीक्षा में करीब 572 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कॉलरशिप परीक्षा परिणाम 26 मार्च को घोषित किए जाएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता व गतिविधि आधारित परीक्षा के आधार पर सौ प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान करना है। स्कूल निदेशक नवीन सैनी तथा हेमंत सैनी ने बताया कि यह परीक्षा छात्रों को अपनी प्रतिभा को पहचानने और उच्च शिक्षा की दिशा में अग्रसर होने का सुनहरा मौका प्रदान करती है। राज इंटरनेशनल स्कूल अपने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं एसी कैंपस और एसी परिवहन सुविधा बच्चो को प्रदान रहा हैं। निदेशक जितेंद्र सैनी ने कहा राज इंटरनेशनल स्कूल में एनडीए, आईआईटी, नीट सीए, यूपीएससी फाउंडेशन और इंटरप्रेन्योरशिप की अलग से तैयारी करवाई जाती हैं I बच्चे पढाई के साथ साथ स्पोर्ट्स और एक्टिविटी में स्टेट और नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप परीक्षा शिक्षा के प्रति छात्रों की कड़ी मेहनत का एक प्रयास है। यह कदम न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज को नई पहचान दिलाने का सफल प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी आने वाले समय में शिक्षा का हब बनने वाली है क्योंकि यहां के होनहार बच्चे चयनित होकर स्टेट और नैशनल प्रतियोगिताओं में जाते हैं यहां एलन आने वाला है जिसके बाद यहां के विद्यार्थियों को सीकर तथा कोटा या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। डायरेक्टर जितेंद्र सैनी ने राज इंटरनेशनल स्कूल को 15 साल में इतनी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने अनुभवी स्टाफ तथा विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी तथा बड़े भाई नवीन सैनी और छोटे भाई हेमंत सैनी के साथ पूरी टीम को बधाई दी है तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।