विधि संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव का हुआ सफल समापन
कुरुक्षेत्र, 22 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय लॉ फेस्ट ज्यूरिस फिएस्टा 2025 कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, चंडीगढ़ के माननीय न्यायाधीश संदीप मौदगिल ने न्यायिक प्रणाली के संदर्भ में विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किया । उन्होंने अपने न्यायिक जीवन व वकालत के अनुभव न्यायालय में दायर जमानत याचिकाओं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा और नशीली दवाइयां इस देश में सामान्य इंसान के भविष्य में कैसे विनाशकारी प्रभाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि शराब और/या अन्य नशीली दवाओं का दुरुपयोग व्यक्तिगत और शैक्षणिक सफलता के लिए एक बड़ी बाधा हो सकती है और पूरे परिसर के वातावरण को प्रभावित कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने जस्टिस फॉर आल के वास्तविक संरचना के बारे में भी बताया । उन्होंने छात्रों की भागीदारी के जीवन्त प्रयासों की सराहना की और सभी को अपने भविष्य के प्रयासों में अपने परिश्रमी रवैया को जारी रखने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रोफेसर सुशीला देवी चौहान निदेशिका विधि संस्थान ने मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत किया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इस वार्षिक लॉ फेस्ट का प्रमुख उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें वह एकेडमिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी अनुभव कर सकें। इस आयोजन के बौद्धिक विकास पर प्रभाव को रेखांकित करते हुए समसामयिक कानूनी विषयों के समाधान और छात्रों में समालोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने में ऐसे मंचों के महत्व पर जोर दिया। विधि उत्सव के संयोजक डॉक्टर संतलाल ने कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए दूसरे दिन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। अंत में डॉक्टर रमेश सिरोही उपनिदेशक विधि संस्थान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर एसीजेएम देवेन्द्र, डीन लॉ प्रो. प्रीति जैन, प्रो. सुशीला चौहान, डॉक्टर रमेश सिरोही, डॉ नीरज बातिश, डॉ. जय किशन भारद्वाज, डॉ. मनजिंदर गुलयानी, डॉ. तृप्ति, डॉ. शालू अग्रवाल, डॉ. अमित कंबोज, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. जापान सिंह, डॉ. बसंत सक्सेना, कर्मदीप सैनी, डॉ. प्रोमिला, डॉ. पूजा, डॉ. उर्मिला, डॉ. सुनील, डॉ. आरुषि, सहित बड़ी संख्या में विधि संस्थान के छात्र उपस्थित रहे ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया
दूसरे दिन भी स्किट, नृत्य ,फैशन शो, गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 11 प्रतियोगिताओं में लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रियांशु यादव, यशपाल, यश वर्मा, ऋषभ राणा, प्रीति, हिमांशु, स्वीटी, प्रेरणा, भारती, साक्षी, तनुज, यक्षित, चयाकं, भानु, सिद्धि शर्मा, देवांशी मुदगिल, हिमांशी सैनी, शिवानी, श्वेता, भूवी, आरजू, श्वेता मुस्ते, जय श्री, प्रतीक्षा, मोनू मलिक आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे। दिव्यम भाटिया और अंसप्रीत कौर इस लॉ फेस्ट के छात्र संयोजक थे। इन प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन में निर्णायक मंडल में डॉ. वीर विकास, डॉ. शिखा भारद्वाज, डॉ. हरविंदर सिंह, डॉ. ज्ञान सागर, डॉ अमित चौहान, डॉ विजयश्री, डॉ संतोष, डॉ मीनाक्षी सुहाग, आदि शामिल थे ।