जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 पुलिस टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में केशव वासी जोगी बस्ती कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 20 मार्च 25 को थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में सैक्टर-13 वासी एक महिला ने बताया कि वह किसी काम से मार्किट गई थी। कुछ देर बाद जब वह वापस घर आई तो उसने देखा कि उसके घर के मेन गेट की जाली काटकर कोई नामालूम चोर घर के अंदर है। जब उसने शौर मचाया तो आरोपी उसको धक्का देकर मौके से भाग गया। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई ।
दिनांक 22 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने घर दुकान से चोरी करने के आरोप में केशव वासी जोगी बस्ती कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल, प्लास व पेचकस बरामद किए गये। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
अवैध असले सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 1 देसी पिस्टल व 1 जिन्दा रौंद बरामद
आरोपी से चोरी किये गये सोने व चांदी के गहने भी किए बरामद ।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असले सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध असला रखने के आरोपी लखविन्द्र उर्फ़ कालू वासी नलवी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल, 1 जिन्दा रौंद व चोरीशुदा सोने व चांदी के गहने बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 22 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, नरेश कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में अनाज मण्डी शाहबाद के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि लखविन्द्र उर्फ़ कालू वासी नलवी जिला कुरुक्षेत्र के पास एक देसी पिस्टल है जो अनाज मंडी टी-पॉइंट के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक मे घुम रहा है। अगर शाहबाद अनाज मंडी टी-पॉइंट पहुंचकर निगरानी की जाये तो लखविन्द्र उर्फ़ कालू अवैध असले सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने अनाज मंडी टी-पॉइंट पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक नौजवान लडका अनाज मंडी टी-पॉइंट के पास घुमता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा नामपता पूछने पर उसने अपना नाम लखविन्द्र उर्फ़ कालू वासी नलवी जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल 1 जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी के पास से एक पर्स मिला जिसके बारे पूछने पर आरोपी ने बताया कि यह उसने मोहडा जिला अम्बाला से चोरी किया है। पर्स में से चोरी किए गये सोने व चांदी के गहने बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को किया शामिल तफ्तीश।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन मे जिला पुलिस ने कबूतरबाजी के मामलों पर नकेल कसते हुए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में अमित पंजेटा वासी जैनपुर जट्टांन जिला कुरुक्षेत्र को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 8 फरवरी 25 को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में विकास कुमार वासी जोगना खेडा जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता है। इस बारे में उसने अमित पंजेटा वासी जैनपुर जट्टांन जिला कुरुक्षेत्र से मुलाकात की जो विदेश भेजने का काम करता है। उसने कहा कि वह उसे विदेश अमेरिका भेज देगा जिसके लिए 40 लाख रूपये का खर्च आएगा। दिनांक 28 जुलाई 24 को उसने आरोपी को 10 लाख रुपये व अपने कागजात दे दिए। कुछ समय बाद आरोपी ने उसको फ़ोन करके बताया कि वह उसको चैक रिपब्लिक देश के रास्ते अमेरिका भेज देगा। दिंनाक 30 जुलाई 24 को आरोपी ने उसको कहा कि स्पेन की रास्ते मेक्सिको भेजेगा तथा वहां पहुचने के बाद बाकी की पेमेंट देनी होगी । मेक्सिको पहुचने के बाद आरोपी ने उससे 16 लाख मांगे। दिनांक 15 अगस्त 24 उसने 6 लाख 72 हजार रुपये आरोपी को दे दिए । आरोपी ने उसको कहा कि उसको पनामा के जंगल से आगे जाना है। किसी तरह जंगल के रास्ते वह तेजवाना बॉर्डर पार करके अमेरिका पहुंचा जहां से 3 जनवरी को उसे यूएसए एअरफोर्स की फ्लाईट से भारत वापिस भेज दिया। अब ना तो उसके पैसे वापस कर रहा है। आरोपी ने उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर करीब 16 लाख रूपये की ठगी की है। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को दी गई ।
दिनांक 22 मार्च 25 को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व परविन्द्र सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी अमित पंजेटा वासी जैनपुर जट्टांन जिला कुरुक्षेत्र को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया ।
अवैध शराब रखने का आरोपी गिरफ्तार, 11 बोतल शराब बरामद
जिला पुलिस ने अवैध शराब रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना केयूके पुलिस टीम ने अवैध शराब रखने के आरोप में श्याम सुंदर वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को काबू कर उसके कब्जा से 11 बोतल ठेका शराब देसी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 मार्च 25 को थाना केयूके प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, मुख्य सिपाही अशोक कुमार व होमगार्ड सुनील कुमार की टीम गस्त व अपराध की तलाश में वाल्मीकि चौंक कुरुक्षेत्र पर मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि श्याम सुंदर वासी दीदार नगर अपनी स्कूटी नंबर एचआर-07-एए-8263 पर एलएनजेपी हस्पताल के आस-पास अवैध शराब बेचता है। जो आज भी ब्रह्म सरोवर से होता हुआ थर्ड गेट की तरफ से अवैध शराब बेचने आएगा। अगर श्याम सुंदर को काबू करके उसकी व स्कूटी की तलाशी ली जाये तो उसके कब्जा से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। मिली पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थर्ड गेट के निगरानी रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद स्कूटी नंबर एचआर-07-एए-8263 पर एक नौजवान आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसके कब्जा से 11 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना केयूके गेट में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशों के अनुसार जमानत पर रिहा कर दिया ।