खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, डिपो होल्डर व गेहूं खरीद को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
करनाल, 21 मार्च-
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार को उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार और अनियमितता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो जोलरेंस पॉलिसी पर चल रही है। दागी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक जगमोहन आनंद खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने डिपो होल्डर की समस्याओं और आगामी गेहूं खरीद के सीजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। कोई अधिकारी यदि भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डिपो होल्डर की समस्याओं पर भी अधिकारियों से जवाब लिए। बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ़ तौर पर निर्देश दिए कि सभी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें। कोई भी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत को कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा।

इस मोके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनिल कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हर नए निर्माण कार्य पर लिखी जाएगी प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल की नवनियुक्त मेयर रेनू बाला गुप्ता जल्द कार्यभार संभाल लेंगी। उनके कार्यभार संभालते ही अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम के अंतर्गत कहीं भी कोई निर्माण या विकास कार्य शुरू होगा वहां उस प्रोजेक्ट का नाम, प्रोजेक्ट की अनुमानित राशि, प्रोजेक्ट के पूरे होने की अनुमानित तारीख व टेंडर किसे दिया गया है, उस ठेकेदार का नाम व संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा।पारदर्शिता के साथ होंगे विकास कार्य
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जिले में विकास कार्य पारदर्शिता के साथ पूरे होंगे। जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों के साथ चुनकर हरियाणा विधानसभा में भेजा है। जनता से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाना और उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करना, उनकी पहली प्राथमिकता है। इस विधानसभा सत्र में उन्होंने जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया भी है। उन्होंने आईडीटीआर का मुद्दा भी विधानसभा सत्र के दौरान उठाया। जनता से जुड़े मुद्दों को इसी तरह विधानसभा में उठाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *