सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ सकता है भारी: वरुण सिंगला
सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन भारी पड़ सकता है। इस सम्बन्ध में कुरुक्षेत्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने कहा कि जहां अवैध असला रखना कानूनन अपराध है वहीं रुतबा दिखाने के लिए लाईसेंसशुदा हथियारों के साथ सोशल साईट्स फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर फोटो टैग करना भी भारी पड सकता है। पुलिस ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई करेगी और इसके साथ ही उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी शुरू होगी। इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि शिकायत होने पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है। ऐसा करना असला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। ऐसा करने वाले के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है।
शादी-समारोह में प्रबंध करने के नाम पर धोखाधङी करने का आरोपी गिरफ्तार ।
करीब 5 लाख 32 हजार की धोखाधड़ी ।
जिला पुलिस ने शादी-समारोह में प्रबंध करने के नाम धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट पुलिस की टीम ने शादी-समारोह में प्रबंध करने के नाम धोखाधङी के नाम पर धोखाधङी करने के आरोप में नीरज शर्मा वासी सधीर नीलोखेडी जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 14 मार्च 25 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में सतपाल वासी पटियाला बैंक कालोनी कुरुक्षेत्र बताया कि उसके घर मे 14 फरवरी 25 को शादी थी। शादी-समारोह का सारा प्रबन्ध प्राइवेट रिसोर्ट कुरुक्षेत्र में होना था। जिसके लिए 800 व्यक्तियों के खाना व बतौर कैटर बरात में जाने वाली गाडियों की बुकिंग व पैलेस में डैकोरेटिंग/ टैन्ट लगवाने का ठेका नीरज शर्मा उर्फ़ काली वासी संधीर नीलोखेडी जिला करनाल हाल वासी रोहिला निवास शान्ति नगर नीलोखेडी को दिया था। जिसके लिए उनके बीच 5 लाख 80 हजार रूपये में बात तय हुई थी। इसके बाद आरोपी द्वारा दिए गये नंबर में गगूल पे के माध्यम से उसने अलग-अलग तारीखों में करीब 5 लाख 32 हजार रुपये दे दिए थे। शादी-समरोह से एक दिन पहले आरोपी ने ना तो उसका फ़ोन उठाया ना ही उसके लडके की शादी में तय काम किया। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 21 मार्च 25 को थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार की टीम ने शादी-समारोह में प्रबंध करने के नाम धोखाधङी करने के आरोप में नीरज शर्मा वासी सडीर नीलोखेडी जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया
घर पर गोली चलाने के आरोपियों को असला सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस ने जान से मारने के नियत से घर पर आकर गोली चलाने के आरोपियों को असला सप्लाई करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 पुलिस की टीम ने गांव बदरपुर में घर पर गोली चलाने के आरोपियों को असला सप्लाई करने के आरोपी शराफत वासी मुंडेट खादर जिला शामली को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 फरवरी 25 को बदरपुर वासी महिला ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 फरवरी को वह अपने घर पर थी। समय करीब 6.30 बजे सुबह उसके घर के दरवाजे पर किसी ने आवाज लगाई। जब उसका पति ने दरवाजे पर गेट खोलने के लिए आया तो उसके पति पर नामालूम लडकों ने गोली मार दी। गोलियों के आवाज सुनकर वह गेट पर आई तो 2 लडके गोलियां चलाते हुए से भाग गये थे। फायरिंग की वजह से उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गये जिसको ईलाज के लिए हस्पताल ले जाया गया था जहां पर उसका इलाज चला रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई थी। 7 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 उप निरीक्षक रणधीर सिंह की टीम ने मामले में देशराज, सचिन उर्फ़ सुमित व सुरेश कुमार उर्फ़ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से असला खरीदने की निशानदेही करवाने के लिए पुलिस टीम आरोपियों के साथ यूपी के शामली जिला के गांव मुंडेट खादर पहुंची। पुलिस की टीम जब आरोपी के खेत में पहुंची तो पुलिस टीम को नाजायज असले का जखीरा मिला। आरोपी ने अपने खेत में ही नाजायज असला बनाने की फैक्ट्री बना रखी थी। पुलिस टीम ने काफी मात्रा में नाजायज असला काबू किया था।
दिनांक 21 मार्च 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश मे मामले की गहनता से जांच करते हुए उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने बदरपुर गांव में घर पर गोली चलाने के आरोपियों को असला सप्लाई करने के आरोपी शराफत वासी मुंडेट खादर जिला शामली को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 5 हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में किया गिरफ्तार।
जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रोहित वासी इंद्रा कालोनी थानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 मार्च 25 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमित चोपड़ा वासी श्याम कालोनी कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 11मार्च को वह अपनी मोटरसाईकिल लेकर किसी काम से सैक्टर-17 एससीओ नंबर-92 गया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल को एससीओ सामने खड़ी करके एससीओ के अंदर चला गया । जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1को दी गई ।
दिनांक 21 मार्च 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरिक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी रोहित वासी इंद्रा कालोनी थानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया ।