फरीदाबाद: विश्व जल दिवस के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, फरीदाबाद द्वारा नल जल कर्मियों को पेयजल लैब में पानी की गुणवत्ता जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित कुमार जैन ने सभी कर्मियों को गांवों में समय पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने, लीकेज की मरम्मत करने एवं हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का आह्वान किया।
लैब सहायक चेतन शर्मा ने जीवाणु एवं रासायनिक जांच के मानकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने TDS, pH, आयरन एवं मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों की जांच प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया, जिससे नल जल कर्मी पानी की गुणवत्ता को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कर सकें।
जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने वैश्विक जल संकट के प्रति जागरूक करते हुए 5R (Reduce, Reuse, Recycle, Recharge, Respect) को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की और जल प्रबंधन को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर बीआरसी सुमन लता (तिगांव ब्लॉक) एवं सुमन रानी (बल्लभगढ़ ब्लॉक) ने उपस्थित सभी कर्मियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और जल बचाने की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे जल की हर बूंद का सदुपयोग करेंगे और इसे बर्बाद नहीं होने देंगे।