गर्मियों के सीजन में अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत रहने की जरूरत:डा. सुखबीर सिंह
कुरुक्षेत्र 21 मार्च। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एवं सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और आने वाले माह में गर्मी बढेगी। इस गर्मी के सीजन में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने विभाग के स्तर पर प्रबंध करने होंगे। इतना ही नहीं सभी को पूरी तरह सचेत रहकर लोगों को गर्मी से बचने के बारे में जागरूक करना होगा।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एवं सीएमओ डा. सुखबीर सिंह शुक्रवार को देर सायं पंचायत भवन के सभागार में एनपीसीसीएचएच कार्यक्रम के तहत जिला टास्क फोर्स की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले निदेशक डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डा. अंजलि वैध ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि एनपीसीसीएचएच कार्यक्रम के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण सुरक्षा, जल सरंक्षण, प्रदूषण नियंत्रण के विषय को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि मार्च माह से गर्मी का आगमन होने पर आने वाले कुछ माह में तापमान बढऩे की संभावना को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष कक्ष की व्यवस्था कर दी गई है और पीने के पानी की व्यवस्था के आदेश भी जारी किए गए है। उप सिविल सर्जन डा. अजंलि वैध ने कहा कि गर्मियों के सीजन में लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने और गर्मी से बचाच करने के बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएचसी,पीएचसी और स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से एसोसिऐट प्रोफेसर धृति बापना ने पीपीटी के माध्यम से डीएपीसीएचएच की विस्तृत जानकारी दी।
इस टॉस्क फोर्स की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को गर्मियों से बचाव करने के बारे जागरूक किया गया। इस मौके पर डा. सुदेश, डा. अनुपमा सैनी, डा.सारा अग्रवाल, डा. करुणा, डा. भानू प्रिया, डा. हिमांशी, डा.मिनाल, डा. सुमित, डा. गौरव सिंगला, डा. मंजू, डा.कृष्णकांत, डा. जसप्रीत, डा. रोहित शर्मा, डा. रितु प्रिया सहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *