विधि संस्थान में वार्षिक उत्सव 2025 का हुआ आगाज
कुरुक्षेत्र, 21 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा दो दिवसीय लॉ फेस्ट ज्यूरिस फिएस्टा 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि कानून केवल कागजों पर लिखे हुए नियम नहीं हैं, बल्कि समाज में न्याय और समानता की बुनियाद हैं। कानून सरकार द्वारा नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए लागू किए जाते हैं, और उनकी अनुपस्थिति में समाज में अराजकता फैल सकती है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।डॉ. रमेश सिरोही, उप निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ  की निदेशक प्रो. सुशीला देवी चौहान ने कहा कि केवल कानून पढ़ना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसका व्यावहारिक अनुप्रयोग समझना भी आवश्यक है।
फेस्ट के संयोजक डॉ. संतलाल ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पहले दिन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
फेस्ट के पहले दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन, संसदीय वाद-विवाद, ओपन माइक, क्विज, स्क्विड गेम और एड-मैड शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
इन प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन में सम्मानित जजों के पैनल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल में हरियाणा पुलिस से डॉ. अशोक कुमार वर्मा डॉ. पूजा, डॉ. मोनिका, डॉ. जतिन कालोन, डॉ. अजय सोलखे, डॉ सुधीर, डॉ विकास, डॉ. उर्मिला, डॉ. सुरेंद्र जागलान, डॉ. सुमित और डॉ. देवेंद्र बीबीपुरिया शामिल थे। लॉ फेस्ट की सह-संयोजिका डॉ. पूनम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. जे.के. भारद्वाज, डॉ. मंजिंदर गुलयानी, डॉ. तृप्ति चौधरी, डॉ. शालू अग्रवाल, डॉ अमित कुमार, डॉ. कृष्णा अग्रवाल, डॉ. जापन सिंह, डॉ. बसंत सक्सेना, कर्मदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
केयू जनसंचार संस्थान के 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेे किया लोकसभा में बजट सत्र-2025 का अवलोकन
कुरुक्षेत्र, 21 मार्च।
 कुरुक्षेत्र लोकसभा के माननीय सांसद नवीन जिंदल के सौजन्य से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के 23 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने संसद के सदन लोकसभा में बजट सत्र-2025 का आज अवलोकन किया व प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद नवीन जिंदल से रू-ब-रू- हुए और संसदीय क्षेत्र और संसदीय प्रणाली के संबंध में उनसे विस्तृत चर्चा की।
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में भारत की संसदीय प्रणाली, बजट सत्र की व्यवस्था, राजनीति व्यवस्था और उसके कार्यवहन की आंखों देखी रिपोर्टिंग करने की उन्नत समझ विकसित होगी।
इस 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व कर रहे डॉ. अभिनव ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नवीन जिंदल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजकुमार सैनी द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के 23 सदस्यीय दल द्वारा लोकसभा बजट सत्र-2025 के अवलोकन के बाद जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की तरफ से आयोजित ‘पोलो चौम्पियनशिप’ का मैच देखा। इस दौरे में संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव कुमार, सुनीता के साथ एम.ए. अंतिम वर्ष (जनसंचार) के विद्यार्थीगण इस शैक्षणिक भ्रमण में सम्मिलित थे।
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में प्रतिभागियों ने राष्ट्र के विकास को लेकर विचार किए प्रस्तुत
कुरुक्षेत्र, 21 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 के तहत नोडल स्तरीय प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि केयू डीन प्रो. एसके चहल ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा यूथ पार्लियामेंट का उद्देश्य राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं को पार्लियामेंट गतिविधियों के बारे में जानकारी करना है क्योंकि लोकतंत्र एवं राष्ट्रीय की नीति निर्माण में युवाओं का विचार बहुत महत्वपूर्ण योगदान रखता है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जिलों से प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता करते हुए बार-बार चुनाव करवाने से समय ऊर्जा एवं आर्थिक नुकसान की बात कही। माय भारत पोर्टल के माध्यम से 735 वीडियो का मूल्यांकन कर 150 वीडियो का चयन किया गया था। वहीं कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले के 70 प्रतिभागियों ने ’एक राष्ट्र एक चुनावः विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम ’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के माध्यम से ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने में युवाओं की भूमिका को मजबूत करना, नेतृत्व गुणों का विकास करना, नागरिक भागीदारी और नीतिगत चर्चाओं को बढ़ावा देना है। इस मौके पर प्रो. डीएस राणा, सुभाष कलसाना, राहुल वर्मा, डॉ. धर्मवीर, राजपाल सिंह, गौरव सैनी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के उप-समन्वयक डॉ. नीरज बातिश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मीशा, डॉ. वीर विकास, श्याम रावत, विकास कायत, सुमित मलान, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
गांव पबनावा में केयू स्वयंसेवकों ने सामाजिक मुद्दों पर निकाली जागरूकता रैली
कुरुक्षेत्र, 21 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गांव पबनावा में सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी के निर्देशन में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर रैली निकाली। उसके बाद पहले सत्र में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रदीप ने मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की। वहीं दूसरे सत्र में श्री श्याम सुंदर जी ने बाल विवाह के विषय पर विस्तृत चर्चा की। स्वयं सेवकों ने गांव में सफाई अभियान का आयोजन किया, जिसमें सभी स्वयं सेवकों ने शत प्रतिशत भागीदारी दी। तीसरे सत्र में आईआईएचएस के प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार ने स्वयंसेवकों को समाज के प्रति अपने दायित्व को जिम्मेवारी के साथ निवर्हन करने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के पीओ डॉ. सतीश कुमार और डॉ. राज रतन के नेतृत्व में हुआ।
बॉक्स
गांव मिर्जापुर में वर्तमान में श्रीमद्भगवद्गीता की प्रासंगिकता को लेकर शिविर आरम्भ

आईआईएचएस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा सात दिवसीय एनएसएस कैंप के अंतर्गत गांव मिर्जापुर में श्रीमद्भगवद्गीता की वर्तमान में प्रासंगिकता और आत्मनिर्भर भारत को लेकर कैंप शुरू हुआ जो कि 26 मार्च तक चलेगा। वहीं कैंप में 150 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। कैंप के पहले दिन प्रो. सोमवीर जाखड़ (अध्यक्ष वनस्पति विभाग) ने श्रीमद्भगवद् गीता में उल्लेखित विद्यार्थियों को समय प्रबंधन व जीवन में सकारात्मकता को लेकर व्याख्यान दिया। वहीं दूसरे दिन प्रोफेसर जसबीर ढांडा (अध्यक्ष जीव रसायन विभाग) ने स्वयंसेवकों को जीवन लक्ष्य निर्धारित करने में अनुशासन का महत्व बताया। शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप, डॉ. वीर विकास, डॉ. ज्योति और डॉ. कविता की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *