ई-रवाना बिल अनिवार्य, ओवरलोडेड तथा बिना ई-रवाना बिल के तीन वाहन किए गए जब्त
करनाल, 21 मार्च- हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग भी लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग स्वयं खनन विभाग की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला के खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि गत दिवस एचएसईएनबी के स्टाफ एएसआई पवन व हेड कांस्टेबल परविंद्र द्वारा चेकिंग के दौरान मटक माजरी रोड इंद्री, सिविल अस्पताल के पीछे से दो ओवरलोडेड ट्रक व एक ट्रक बिना ई-रवाना बिल के पकड़ा गया। इन वाहनों को थाना पुलिस लाईन में खड़ा करके विभाग की टीम द्वारा सीज कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए निरन्तर अभियान जारी रहेगा। इसके तहत, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों को पादर्शी बनाना और प्राकृतिक संसाधनों के अनियमित दोहन को रोकना है। हरियाणा सरकार का संकल्प है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाएगा और इसके लिये जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी ।