विधायक ने विधानसभा में बजट की सराहना, नीलोखेड़ी हलके की समस्याओं का उठाया
नीलोखेड़ी/करनाल, 20 मार्च। नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने बजट सत्र के दौरान बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025-26 का जो बजट प्रस्तुत किया है, यह ऐतिहासिक बजट है। इससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के विकास की गति को तेज किया है, वहीं नीलोखेड़ी में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। लेकिन अभी कुछ कार्य और बाकी हैं। उन्होंने सरकार से इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की और कहा कि ये सभी मांगें क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उठाई गई हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इन पर शीघ्र कार्यवाही करेगी।
बजट सत्र के दौरान विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि नीलोखेड़ी में एक फर्म शिवालिका ऑर्गेनाइजेशन टेनरी में जानवरों की हड्डियों का चूरा बनाया जाता है। इस टेनरी के चारों तरफ आबादी बसी हुई है और बारिश व हवा चलने पर दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों को काफी समस्या होती है। उन्होंने इस टेनरी को आबादी से दूर क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने की मांगी की। उन्होंने कहा कि तरावड़ी से सोंकड़ा रोड और तरावड़ी से नडाना रोड पर सेलर व कई इंडस्ट्रीज हंै। इन सडक़ों की चौड़ाई सिर्फ 18 फीट है जिस कारण हादसे की स्थिति बनी रहती है। विधायक ने इन सडक़ों को चौड़ा करके 33 फुट करने की मांग रखी ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम तरीके से हो पाए।
विधायक ने कहा कि निगदू में स्थित अनाज मंडी का क्षेत्र छोटा होने के कारण सीजन के समय आढ़तियों व किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मंडी के साथ लगती 8 एकड़ की पंचायती जमीन को मंडी के विस्तारीकरण के लिए दिया जाए। जिससे कि सीजन के समय आढ़तियों व किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न उठानी पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तरावड़ी में किले के सामने 6 एकड़ का तालाब है और तरावड़ी में इसके अलावा पार्क बनाने की कोई जगह नहीं है। उन्होंने मांग की कि इस तालाब का सौंदर्यीकरण करके वहां लोगों को पार्क जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
विधायक ने निसिंग सब-तहसील को तहसील बनाए जाने की भी मांग रखी ताकि लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि निगदू में संचालित कॉलेज के भवन निर्माण की अनुमानित लागत का 32 करोड़ रुपये का एस्टीमेट सरकार के पास भेजा गया है इसकी जल्द मंजूरी दी जाए ताकि कॉलेज का भवन निर्माण कराया जा सके और साथ ही कॉलेज में लेक्चरर आदि स्टाफ भी उपलब्ध कराया जाए ।