प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध
करनाल, 19 मार्च। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्हें विश्वास है कि विधानसभा सत्र के दौरान जो मांगे करनाल विधानसभा क्षेत्र की ओर से रखी गई हैं उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए बजट में वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रुपये की घोषणा होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
विधायक जगमोहन आनंद ने लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में कहा कि सरकार ने अपने संकल्प को पूरा किया है। इसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार महिला पशुपालकों को डेयरी खोलने के लिए एक लाख तक का लोन बिना ब्याज के देगी। प्रत्येक गांव में एक महिला चौपाल बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए गांवों को चिन्हित किया गया है। 3 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बजट में कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के लिए 12 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही किशोरी योजना को लागू किया जाएगा। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल व सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बतौर वित्त मंत्री यह पहला बजट था, यह ऐतिहासिक बजट विकास को नई दिशा व आयाम देने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि परिवहन, स्वच्छता, ऊर्जा और औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान देकर विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। यह बजट न केवल जीवनशैली को बेहतर बनाएगा बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नया विस्तार देगा।