जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में नन्द लाल व ओम करण वासीयान बहली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 10 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 मार्च 25 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह, मुख्य सिपाही नसीब सिंह, प्रवीन कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाड़ी चालक सिपाही प्रदीप कुमार की टीम मुर्तजापुर बस अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि नन्दलाल वासी बहली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश वा उसका बेटा ओम करण अपने कैन्टर नंबर एचपी-12-क्यू-5197 में हिमाचल प्रदेश से सामान लोड करके राजस्थान वा मध्यप्रदेश जाते हैं। जो वापसी में आते समय राजस्थान वा मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में चूरापोस्त लेकर हिमाचल प्रदेश आते हैं। जो आज भी दोनों एनएच-152-डी मुर्तजापुर पेहवा से होते हुए हिमाचल प्रदेश जायेगें। अगर तुरंत एनएच-152-डी फ्लाई ऑवर मुर्तजापुर पेहवा पर नाकाबन्दी करके कैन्टर को चैक किया जाये तो भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-152-डी फ्लाई ऑवर मुर्तजापुर पर नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को कैंटर नंबर एचपी-12-क्यू-5197 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने कैंटर को रोककर उसमे बैठे व्यक्तियों से नामपता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम ओम करण व क्लीनर ने अपना नाम नन्द लाल वासीयान बहली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार पेहवा संजीव दानिया को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपी और उनके कैंटर की तलाशी लेने पर उनके पास से 10 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपयों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।