जीएमएन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, अंबाला कैंट ने फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली, जे.सी.आई अंबाला एवं जी.एम. एन कॉलेज के सहयोग से महिलाओं में सामान्य स्त्री रोगों और सेल्फ स्क्रीनिंग के महत्व पर विशेष स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना एवं समय रहते रोग की पहचान में सहयोग प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर  एम्स, नई दिल्ली से डॉ. दीप्ति सिंह (एम.बी.बी.एस, एम.एस, एम.सी.एच – ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन सर्जरी) जो फॉर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं,ने शिरकत की। उन्होंने महिलाओं में प्रचलित गायनेकोलॉजिकल समस्याओं एवं सेल्फ स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जीएमएन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के  प्रिंसिपल, डॉ. राम लखन, एडवाइजरी डॉ रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि  “हमें अत्यंत गर्व है कि हमारे बीच एक प्रतिष्ठित एवं योग्य डॉक्टर मौजूद हैं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर हमें जागरूक किया।”
मुख्य अतिथि डॉ. दीप्ति सिंह ने अपने व्याख्यान में समझाया कि नियमित सेल्फ स्क्रीनिंग से स्त्री रोगों का समय रहते पता चलना संभव है।
ऑनरेरी एडवाइजरी डॉ. रोहित दत्त, प्राचार्य जीएमएन कॉलेज  ने जोर देकर बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा,
“महिलाओं में कैंसर के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे महिलाएं समय रहते अपनी सेहत की जांच कर सकें और उचित उपचार ले सकें।”  इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण एवं कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं जागरूकता का संचार हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *