कुरुक्षेत्र, 18 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू ललित कला विभाग 19 मार्च को पंजाब ललित कला अकादमी, चंडीगढ़ में बहुप्रतीक्षित वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करने जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्देश्य उभरते कलाकारों को अपने रचनात्मक प्रयासों को जनता और कला विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत करने हेतु एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान करना है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का ललित कला विभाग लंबे समय से दृश्य कला शिक्षा में उत्कृष्टता का केंद्र रहा है, जो अपने छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देता है। प्रदर्शनी में कलात्मक अभिव्यक्तियों का एक प्रभावशाली स्पेक्ट्रम प्रदर्शित किया गया है, जिसमें तेल और ऐक्रेलिक पेंटिंग, चारकोल स्केच, नाजुक जल रंग और धातु, पत्थर और लकड़ी में जटिल रूप से गढ़ी गई कलाकृतियाँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें डिजिटल कलाकृतियाँ, कपड़ा-आधारित रचनाएँ और प्रयोगात्मक फ़ोटोग्राफ़ी शामिल हैं, जो समकालीन कला की गतिशील और विकसित प्रकृति को दर्शाती हैं। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में विजय कुमार की उपस्थिति रहेगी, जो डॉ. गुरचरण सिंह (अध्यक्ष, ललित कला विभाग) के साथ इस कलात्मक प्रयास को अपना सम्मानित समर्थन देंगे। यह प्रदर्शनी 19 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2025 तक सोभा सिंह आर्ट गैलरी, पंजाब कला भवन अकादमी, सेक्टर 16-बी, चंडीगढ़ में जनता के लिए खुली रहेगी
 
केयू ने घोषित किए 14 परीक्षाओं के परिणाम
कुरुक्षेत्र, 18 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 14 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित बीबीए प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर, एम.टेक (सीएसई) तीसरे सेमेस्टर सीबीसीएस/नॉन सीबीसीएस, बीए एवं बीएससी पांचवें सेमेस्टर सीबीसीएस रिअपीयर तथा दिसम्बर 2023 में आयोजित बीसीए तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही एनईपी के तहत दिसम्बर 2024 में आयोजित पीजी डिप्लोमा इन होस्पिटेलिटी एंड इवेंट मैनेजमेंट प्रथम सेमेस्टर, बीएफए पांचवें सेमेस्टर, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के प्रथम सेमेस्टर तथा बीएससी इंटीरियर डिजाइन के तीसरे सेमेस्टर तथा एनईपी के तहत मई 2023 में आयोजित बीए इतिहास में प्रमुख विषयों के साथ द्वितीय सेमेस्टर, व दिसम्बर 2023 में एनईपी के तहत बीएससी होम साइंस के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि एनईपी के तहत मई 2024 के एमटेक अप्लाइड जियोलॉजी के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित किया गया है।
 
केयू आईआईएचएस के फोटोग्राफी क्लब में विद्यार्थियों ने प्रोफेशनल से सीखे गुर
कुरुक्षेत्र, 18 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज के फोटोग्राफी क्लब में विद्यार्थियों ने प्रोफेशनल फोटोग्राफर एवं विन्नी स्टूडियों के प्रबंधक निदेशक वीरेन्द्र अधिकारी से फोटोग्राफी के गुर सीखे। इस अवसर पर फोटोग्राफी कार्यशाला में मुख्य वक्ता वीरेन्द्र अधिकारी का क्लब के मेंटर एवं कंवीनर प्रो. अश्वनी मित्तल ने स्वागत करते हुए उनका परिचय करवाया।
मुख्य वक्ता वीरेन्द्र अधिकारी ने मोबाइल फोटोग्राफी के विविध आयामों पर चर्चा करते हुए सब्जेक्ट, लाइट, फोकस, एंगल, एडिटिंग की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सॉफ्ट लाइट एवं फील्ड विजिट फोटोग्राफी, मोबाइल फोटोग्राफी के तकनीकी एवं प्रायोगिक आयामों को भी सीखा।
इस अवसर पर फोटोग्राफी क्लब के सदस्यों द्वारा खींची गई फोटो का मुख्य वक्ता ने निरीक्षण किया व तीन बेहतरीन फोटो का चयनित कर उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रो. अश्वनी मित्तल व डॉ. ज्योति चौहान ने मुख्य वक्ता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *