करनाल, 18 मार्च। करनाल सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक राजीव प्रसाद ने मंगलवार करनाल सहकारी चीनी मिल का कार्यभार सम्भालते ही मिल में 20 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की वर्षों से नियमित करने की लंबित पड़ी मांग को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा था। मिल प्रशासन द्वारा नियमवादों में रहकर जल्द से जल्द दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का आश्वासन दिया था। जिस पर नियुक्ति के एक माह के अन्दर-अन्दर कार्यवाही करते हुए 18 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर मिल यूनियन की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया गया है।
मिल प्रबन्ध निदेशक राजीव प्रसाद ने बताया कि मिल में वर्तमान में कार्यरत 59 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो लगभग 20-25 वर्षों से कार्य कर रहे है। उनमें 18 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जो मिल सेवा नियमानुसार नियमित किए जाने बनते थे, जिन्हें नियमित करके होली के त्यौहार पर नियुक्ति पत्र सौंपे गये है। जिन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये उनकी परिवार मे खुशी की लहर है। मिल यूनियन के प्रधानों तथा 18 दैनिक वेतन भोगियों ने मिल में नियमित किए पदों पर जॉइनिंग रिपोर्ट देने उपरान्त प्रबन्ध निदेशक राजीव प्रसाद का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर मिल यूनियन के प्रधानों ने बताया कि एम0डी0 साहब ने यूनियन की बहुत लम्बी मांग को पूरा कर दिया है। इसके लिए हम सभी एम0डी0 साहब का तहे दिल से धन्यवाद करते है तथा मांग रखी की आने वाले समय में भी मिल कर्मचारियों का जो हक बनता है। उन्हें देने का प्रयास करते रहें और हम सब पूरी मेहनत, लग्न के साथ कार्य करते हुए आपके कुशल मार्गदर्शन में मिल को प्रगति की दिशा में ले जाने का कार्य करेगें।