*प्रदेश के बजट को तैयार करने ले लिए सभी वर्गों के लोगों तथा सभी विधायकों से बात की गई है- अनिल विज*
*”उम्मीद है कि इस बार के बजट में सभी को सम्मिलित किया जाएगा” – विज*
*वक़्फ़ बोर्ड एक्ट में जो चेंज किए जा रहे है वो सबसे विचार करके ही किए जा रहे है – विज*
*ममता बनर्जी को योगी जी से ट्यूशन लेनी चाहिए – विज*
*सारे हिंदुस्तान में भाजपा की खेल नीति को सराह जाता है – विज*
चंडीगढ़, 17 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “हरियाणा का बजट अबकी बार सभी वर्गों की राय लेकर बनाया गया है और ये सर्वांगीण विकास का बजट होगा। बजट को तैयार करने ले लिए सभी वर्गों के लोगों तथा सभी विधायकों से बात की गई है, तो उम्मीद है कि इस बार के बजट में सभी को सम्मिलित किया जाएगा”।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा हरियाणा के बजट को प्रस्तुत किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
*प्रजातंत्र में प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है – विज*
वहीं, मुस्लिम पर्सनल लॉ ने वक़्फ़ बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “प्रजातंत्र में प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है लेकिन वक़्फ़ बोर्ड एक्ट में जो चेंज किए जा रहे है वो सबसे विचार करके ही किए जा रहे है और सभी लोग उससे खुश नहीं हो पाते, जबकि प्रजातंत में सब कुछ विचार विमर्श करके किया जाता है”।
*पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब होते जा रहे है – विज*
इधर, पश्चिम बंगाल में हिंदू मंदिर में मूर्ति की तोड़फोड़ के बाद वहां कानून व्यवस्था बिगड़ने का मामला सामने आया है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी को योगी जी से ट्यूशन लेने की नसीयत देते हुए कहा कि “पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खराब होते जा रहे है और उसमें गुंडागर्दी जैसे एलिमेंट्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी को नसीयत देते हुए कहा कि इन एलिमेंट्स के साथ सख्ती से निपटना चाहिए, अगर ये नहीं हो पाता तो वे योगी जी से कुछ दिन ट्यूशन ले”।
*खिलाड़ियों के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा किया है- विज*
इसी प्रकार, हुड्डा का कहना है कि उन्होंने ‘पदक लाओ पद पाओ’ स्कीम चलाई थी जो भाजपा ने बंद करके खिलाड़ियों को हक से वंचित किया है जिस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “खिलाड़ियों के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा किया है और सारे हिंदुस्तान में भाजपा की खेल नीति को सराह जाता है जोकि देश में सबसे बड़ा इनाम है। उन्होंने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब पता नहीं कौनसी दुनिया में रहते है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *