अंडर 16 में पानीपत के मोक्ष अनेजा ने जीता स्वर्ण
कुरुक्षेत्र, 16 मार्च। हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा आयोजित 21वीं हरियाणा राज्य माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भौर सैयदा में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 200 साईकलिस्ट में हिस्सा लिया, प्रतियोगिता के 30 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल के पुरुष वर्ग में करनाल के सीवेन ने 1:02:03:804 घंटे का  समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया, रोहतक के जयदीप ने 1:08:18:311 घंटे का समय लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया।
वहीं हिसार के राजेश ने 1:12:35:0 33 घंटे का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया, 20 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल महिला वर्ग में करनाल की अंजलि ने 1:03:40:745 घंटे का समय लेकर स्वर्ण पदक ,फतेहाबाद की ज्योति रानी ने 1:07:53:259 घंटे का समय लेकर रजत, करनाल की सपना ने 1:01:42:582 घंटे का समय लेकर कांस्य पद हासिल किया। अंडर 18 गर्ल्स इंडिविजुअल टाइम ट्रायल 15 किलोमीटर में करनाल की चेष्टा ने 41:34:501 मिनट का समय लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, कुरुक्षेत्र की तृषा ने 43:40:945 मिनट का समय लेकर द्वितीय तथा पंचकूला की राधा ने 45:39:909 मिनट का समय लेकर कांस्य पद हासिल किया।
10 किलो मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल गर्ल्स अंडर 16 पंचकूला की अंशिता ने 26:12:950 मिनट का लेकर स्वर्ण, पंचकूला की ही अनीशा ने 26:18:850 मिनट समय लेकर रजत तथा अंजलि ने 26:24:713 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। लडक़ों के अंडर 16 आयु वर्ग 10 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में पानीपत के मोक्ष अनेजा ने 20:56:214 मिनट का समय लेकर स्वर्ण, पंचकूला के जयदेव ने 21:07:284 मिनट का समय लेकर रजत तथा करनाल के शिवम ने 23:55:843 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया।
अंडर 23 पुरुषों के 30 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में करनाल के अतुल ने 1:14:15:650 मिनट का समय लेकर स्वर्ण हिसार के सौरभ ने 1:14:18:123 मिनट का समय लेकर रजत तथा जींद के अंकुश ने 1:16:38:183 मिनट का समय लेकर कांस्य पद हासिल किया। इस मौके पर जगदीश, असीजा ,देवेंद्र सिंह, संजय कुमार, रवि कुमार, बृजेश कुमार, अजीत सिंह, अधिवक्ता सुनील कुमार, प्रशिक्षक पंजाब सिंह, ओंकार सिंह ,सोमवीर सिंह, निर्मल सिंह, नेहा, गौरव, शाहिद, अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *