पिहोवा 12 मार्च – स्वास्थय विभाग द्वारा बुधवार को एनसीडी, बी.पी, शुगर आदि को रोकने के लिए जागरूकता एवं जाँच कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ठसका मीरां जी के गाँव गंगहेडी में किया गया। इस जांच शिविर में डा. नेहा ने बताया गया किस प्रकार जीवन शैली में सुधार करके तथा सही समय से दवाईयों का सेवन करके इन बीमारियों को रोका जा सकता है। कैम्प में लगभग 160 लोगो ने भाग लिया। इस शिविर में बी.पी, शूगर, खून व दांत के रोगों की जांच की गई तथा उच्च जोखिम वाले मरीजों को निकटतम उपमंडल नागरिक अस्पताल, पिहोवा में रैफर किया गया। इस अवसर पर डा. राहुल, पूनम, ईशा, प्रदीप एवं आशा वर्कर मौजूद रहे।
डा. नेहा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईडब्ल्यू विशेष टीकाकरण प्रोग्राम17 से 22 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के बच्चे जो टीकाकरण से वंचित रह गए उनका टीकाकरण किया जाएगा। यह टीका खसरा, गलगोटू, काली खांसी, टेटनस, निमोनिया आदि से बचाव करता है। हर सप्ताह बुधवार व शनिवार को होने वाले टीकाकरण अभियान के तहत ड्रॉप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों को इस सप्ताह में कवर किया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टीका इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है।