उपायुक्त नेहा सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन, उपायुक्त ने विजेताओं को किया सम्मानित, 400 मीटर में आरजू, 300 मीटर में मोनिका, 100 मीटर में नीरज और साइकिल रेस में शीतल ने मारी बाजी, सैल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केन्द्र
कुरुक्षेत्र 12 मार्च। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि बेटियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी हिम्मत के साथ आगे बढऩा चाहिए। इस मार्ग में आने वाली हर समस्या और दिक्कत का मुकाबला करके अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा। इसके लिए बेटियों को मेहनत, लगन और पूरी इमानदारी के साथ कार्य करना होगा।
उपायुक्त नेहा सिंह बुधवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम मेंं महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में बोल रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने खिलाडिय़ों से परिचय किया और सैल्फी प्वाइंट पर बेटियों के साथ फोटो करवाई। इस दौरान उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो इवेंट में प्रथम आने वाली सुखविन्द्र कौर, द्वितीय बलविन्द्र कौर थानेसर, अनिता पिहोवा को तीसरे स्थान पर आने पर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने 400 मीटर रेस की विजेता आरजू थानेसर प्रथम, रजप्रीत कौर शाहबाद द्वितीय,मन्नु बाबैन तृतीय, 300 मीटर रेस में मोनिका लाडवा प्रथम, मनीषा थानेसर द्वितीय, मुस्कान शाहबाद तृतीय, 100 मीटर दौड़ में नीरज थानेसर प्रथम, मीनाक्षी बाबैन द्वितीय, रिम्पी लाडवा तृतीय, साइकिल रेस में शीतल थानेसर प्रथम, आरुषि पिहोवा द्वितीय, राधिका तृतीय स्थान आने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने विजेता महिला खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियों को हर कार्य को पूरी रूचि के साथ करना चाहिए और जीवन में लक्ष्य जरूर निर्धारित करना चाहिए। आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटो से कम नहीं है, इसलिए बेटियों को पूरी हिम्मत के साथ आगे बढऩा चाहिए।
महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रथम स्थान पर आने वाली खिलाड़ी को 4100 रुपए,  द्वितीय को 3100 रुपए और तृतीय को 2100 रुपए की ईनाम राशि दी गई है। इस जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है। इस कार्यक्रम में सीडब्लयूसी कृष्ण कुमार पांचाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अंजू, मन्नु, केन्द्र प्रबंधिका व सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *