इस्माइलाबाद 12 मार्च। इस्माइलाबाद प्रधान पद उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस्माइलाबाद नगरपालिका के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इस नगरपालिका के प्रधान पद के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मेघा बंसल को 311 वोट से जीत मिली है।
आरओ एवं एमडी शुगर मिल विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस्माइलाबाद प्रधान पद के उपचुनाव में मेघा बंसल को 2766, एकता को 136, दीपशिखा को 2455, निशा रानी को 432, हरजीत गोतरा को 910 वोट प्राप्त हुए है। इस उप चुनाव में 6841 मतों की गणना की गई है। इस प्रकार प्रधान पद के उपचुनाव में मेघा बसंल को 311 वोट से विजय मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *