मतगणना केंद्रों पर मोबाइल रहेगा वर्जित, आधिकारिक पहचान पत्र से ही हो सकेगी एंट्री
करनाल, 10 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर 12 मार्च को मतगणना का कार्य शुरू होगा। जिला प्रशासन ने इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी काउंटिंग स्टाफ, उम्मीदवार व उनके एजेंट निर्धारित समय पर मतगणना केंद्रों में पहुंचना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार या उनके एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का दरवाजा खोला जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी भी होगी।
काउंटिंग एजेंट को यह अनुमति
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग एजेंट को पैन, पेंसिल व कागज लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर क्लॉक रूम बनाया गया है, जिसमें उम्मीदवार अपना मोबाइल जमा करवा सकते हैं।
मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि मतगणना केंद्र के आसपास पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों की व्यवस्था के मुताबिक बैरिकेडिंग कर ली गई है। अधिकृत व्यक्ति को ही मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति होगी। जिला प्रशासन ने जिन अधिकारियों, कर्मचारियों, उम्मीदवारों व पोलिंग एंजेंट की पास जारी किए हुए हैं, उन्हें जांच के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि पुलिस के साथ सहयोग करें और एक जगह एकत्रित होकर जाम की स्थिति न बनने दें।
इन स्थानों पर होगी मतगणना
– करनाल नगर निगम- पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, करनाल।
– नीलोखेड़ी नगर पालिका- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीलोखेड़ी।
– इंद्री नगर पालिका- कार्यालय, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, इंद्री।
– असंध नगर पालिका- कार्यालय, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, असंध।