करनाल, 10 मार्च। उपायुक्त उत्तम सिंह के अनुसार दो मार्च को हुए नगर निकाय चुनावों की मतगणना 12 मार्च को की जायेगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये मतदान केंद्रों पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। मतगणना केंद्रों के नजदीक चार से अधिक लोगों को एक स्थान पर एकत्र होने पर रोक रहेगी।
उपायुक्त के अनुसार मतगणना के दिन जिला में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है। स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम लाने व गणना के बाद वापस पहुंचाने के वक्त पुलिस पार्टी तैनात रहेगी। इतना ही नहीं हर मतगणना केंद्र पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। यह सुनिश्चित करने के लिये गहन जांच की जायेगी कि कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्रों के आसपास हथियार लेकर न पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के आसपास चार से अधिक अथवा समूहों में लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी। उम्मीदवारों के समर्थकों को गणना केंद्रों के आसपास नारेबाजी करने की इजाजत नहीं होगी। विजेता उम्मीदवार शांतिपूर्वक ढंग से विजयी जुलूस निकाल सकते हैं लेकिन इसके कारण यातायात में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचनी चाहिये। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि करनाल नगर निगम, इन्द्री व नीलोखेड़ी नगरपालिका के आम चुनाव तथा असंध नगर पालिका में अध्यक्ष पद के उप-चुनाव व तरावड़ी नगर पालिका वार्ड नंबर 5 में पार्षद पद के उप-चुनाव के लिए मतदान 2 मार्च को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया था।