पूरे देश में पैगाम जाए कि अम्बाला छावनी बॉडी बिल्डिंग में सबसे आगे है, जो सहायता होगी वह की जाएगी  : कैबिनेट मंत्री अनिल विज*

बॉडी बिल्डिंग समाज में कुरीतियों को दूर करते हुए स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग करती है : मंत्री अनिल विज

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में अम्बाला फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित किया व पुरस्कार बांटे

अम्बाला/चंडीगढ़, 09 मार्च

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में आयोजित की जा रही मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हो रही है क्योंकि जब सुभाष पार्क में ओपन एयर थियेटर उन्होंने सही सोचकर बनाया था कि उनके शहर में भिन्न-भिन्न गतिविधियां होती रहे, और आज यहां कार्यक्रम देखकर उनका जो सपना था वह साकार हो गया है।

श्री विज आज शाम सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में अम्बाला फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ओपन एयर थियेटर में और भी कई कार्यक्रम होते रहते हैं, एक भी सप्ताह ऐसा नहीं जाता जब यहां पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम न होता हो। यही उनका सपना था कि उनके शहर के लोग हंसते, खेलते व नाचते रहे। उनके शहर के बच्चे बॉडी बिल्डिंग में आगे बढ़े उसके लिए जो भी सहायता होगी वह अपनी व सरकार की तरफ से करेंगे।

पूरे देश में पैगाम जाए कि अम्बाला छावनी बॉडी बिल्डिंग में सबसे आगे है : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज मिस्टर अम्बाला की जो प्रतियोगिता यहां हो रही है, वह चाहते हैं कि मिस्टर हरियाणा व मिस्टर भारत की प्रतियोगिता भी अम्बाला छावनी में हो। यह पैगाम जाना चाहिए कि बॉडी बिल्डिंग में अम्बाला छावनी सबसे आगे है। यहां के अखाड़ों में शाम को रौनक लगे और नौजवान अभ्यास करें यही वह चाहते हैं। वह युवाओं से आह्वान करते हैं कि बॉडी बिल्डिंग के कौशल को दूसरे लोगों में भी बांटे। बॉडी बिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए जो मदद उनकी तरफ से होगी वह करेंगे।

बॉडी बिल्डिंग लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रखती है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज यहां बॉडी बिल्डिंग का कार्यक्रम हुआ है वह इसकी दिल की गहराई से प्रशंसा करते हैं। यह इवेंट समाज में कुरीतियों को दूर करते हुए स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग करती है। आज नौजवान कई प्रकार के गलत कार्यों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उनको वहां से हटाने के लिए आवश्यक है कि हम इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करें। यहां जितने भी दर्शक आए हैं वो चाहे प्रतियोगिता में हिस्सा न ले रहे हों लेकिन हर दर्शक के मन में यह ख्वाहिश होगी कि वह भी अपनी बॉडी व मांसपेशियां बॉडी बिल्डरों की तरह बनाएं। वह समझते हैं कि आयोजकों ने इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें काफी युवा भाग ले रहे हैं। वह सभी को बधाई देना चाहते हैं।

मंत्री अनिल विज ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे और उत्साहवर्धन किया

वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के भिन्न-भिन्न कैटेगरी के विजेताओं को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से विकास जिंदल एवं अन्य ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता नरेंद्र राणा, फकीरचंद सैनी, मदनलाल, प्रमोद लक्की, मोहित कौशिक, हर्ष बिंद्रा, रवि बुद्धिराजा, दीपक भसीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *