130 व्यक्तियों की नेत्रों की हुई जांच
अम्बाला, 9 मार्च:  एक्का सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक नेत्र जांच शिविर अंबाला छावनी बस स्टैंड पर लगाया गया। कैम्प के मुख्य अतिथि  अम्बाला शहर के विधायक निर्मल सिंह रहे। इस मौके पर सामान्य चिकित्सालय अंबाला कैंट के डॉक्टरों द्वारा शिविर में लगभग 130 व्यक्तियों की नेत्रों जांच की गई और जरूरतमंदों को दवाइयां भी दी गई। इसके अलावा एक्का सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वृद्ध आश्रम से उन व्यक्तियों को भी लाया गया और आंखों का चेकअप करवाने पर उन्हें वापस वृद्ध आश्रम में छोड़ा गया। इसके बाद परिवहन विभाग के चालकों की आंखों का भी चेकअप किया गया। डॉक्टर द्वारा वृद्धाश्रम के चार-पांच लोगों के आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी गई। जिसके बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वृद्ध आश्रम में व्यक्तियों की आंखों का ऑपरेशन किया जाना है उसके बारे में सरकार को लिखा जाए और उनकी आंखों का निशुल्क ऑपरेशन करवाया जाए। बैठक के दौरान सरदार सुखविंदर सिंह हैप्पी जोकि अंबाला जिला के प्रधान हैं, ने यह आश्वासन दिया कि वह भविष्य में संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मेंबर का गठन करेंगे। इस मौके पर करनाल मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार धीमान अपनी टीम के सहित अंबाला नेत्र शिविर में पहुंचे और उन्होंने भी संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय उप प्रधान रोहित जैन, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अवतार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बलजीत सिंह वालिया, र सिद्धार्थ, दुर्गा दत्त, मनीराम, असीम राष्ट्रवादी, संजीव राजपूत, आशा सिंह, वेद प्रकाश, हरप्रकाश पांडेय, महिला शक्ति में कमलदीप कौर, वृंदावालिया, मैडम मधु, नंदिनी राजपूत, कृष्णा चौधरी तथा रेखा इत्यादि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *