अम्बाला, 9  मार्च  

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि राज्य सरकार के फसलें के अनुसार जिला में गत 28 फरवरी व एक मार्च को हुई भारी बरसात व ओलावृष्टि के प्रभाव से जिन किसानों की रबी 2025 की फसलों में नुकसान हुआ है, ऐसे प्रभावित किसान फसल नुकसान की रिपोर्ट ई-क्षति पोर्टल पर 20 मार्च तक अपलोड कर सकते हैं, ताकि फसलों में हुए नुकसान का आंकलन  किया  जा सके।
उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी को जिला में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की रबी 2025 की फसल को नुकसान हुआ है, जिला के उन किसानों के लिए उपायुक्त की सिफारिश पर सरकार द्वारा पहले यह ई-क्षति पोर्टल पहले 10 मार्च के लिए खोला गया था, लेकिन गत 28 फरवरी व एक मार्च को भी भारी बरसात व ओलावृष्टि होने की रिपोर्ट मिली थी, ऐसे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार पोर्टल को आगामी 20 मार्च तक खोला गया है, ऐसे प्रभावित किसान अब अपनी रबी फसल के नुकसान की रिपोर्ट 20 मार्च तक दर्ज करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि प्रभावित किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत, नुकसान का अनुमान फोटो सहित पूरा विवरण तुरंत दर्ज करें। पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद ही संबंधित पटवारी व कानूनगो खेत में जाकर उसका भौतिक निरीक्षण करेंगे।
शिकायत के लिए मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण जरूरी:
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए किसान को मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाना जरूरी हैं। नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किसान को मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अनुभाग में जाकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करना अनिवार्य है। किसान द्वारा भरे गए सभी किला खेत का विवरण फसल सहित अपने आप खुल जाएगा। किसान को केवल नुकसान का कारण व नुकसान का प्रतिशत भरना है। शिकायत दर्ज होने के बाद ही सम्बधित पटवारी व कानूनगो द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *